Exclusive: मैं कहां सुपरस्टार हूं....सलमान खान से 'सिकंदर' को लेकर खास बातचीत

इन दिनों सलमान खान सिकंदर का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने NDTV से खास बातचीत की. इस बातचीत में भाईजान ने फिल्म सिकंदर को लेकर ढेर सारे सवालों के जवाब दिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान से सिकंदर को लेकर खास बातचीत
नई दिल्ली:

सलमान खान फिल्म सिकंदर को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इन दिनों सलमान खान सिकंदर का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत की. इस बातचीत में भाईजान ने फिल्म सिकंदर को लेकर ढेर सारे सवालों के जवाब दिए. यहां पढ़ें सलमान खान की बातचीत की अंश:

सवाल 1: पिछले 3 महीने से "छावा" के अलावा कोई बड़ी फिल्म हिट नहीं हुई है. सारी उम्मीदें आपसे हैं, प्रेशर महसूस होता है?

जवाब: सलमान ने कहा, "देखिए, 'छावा' ने तो कमाल कर दिया. रश्मिका मंदाना ने उसमें शानदार काम किया. फिल्म में उनकी मौजूदगी ने इसे और खास बना दिया. प्रेशर की बात करें तो उम्मीदें तो हमेशा रहती हैं, लेकिन मैं कोशिश करता हूं कि अच्छा काम करूं. बाकी दर्शकों के हाथ में है."  

Advertisement

सवाल 2: रश्मिका मंदाना ने सलमान खान के बारे में पहले क्या सोच रखा था और उनसे मिलने के बाद उनकी राय कैसे बदली?  

Advertisement

जवाब: रश्मिका ने कहा, "मैंने सलमान सर के बारे में बहुत सारी कहानियां सुनी थीं,  लेकिन जब मैं उनसे मिली, तो सब कुछ बिल्कुल अलग था. वे बहुत बिंदास हैं. 

Advertisement

सवाल 3: "सिकंदर" फिल्म का फलसफा है कि 'किंग, किंग होता है, कहीं भी चला जाए.' फिल्म में आपके साथ 10-12 लोग हमेशा घूमते हैं और असल जिंदगी में भी. इसे कैसे जोड़ेंगे?
  
जवाब: सलमान ने हंसते हुए कहा, "नहीं, मैं कहां सुपरस्टार हूं? सुपरस्टार तो रजनीकांत और मोहनलाल हैं. वो क्या नाम है, थलपति हैं. साउथ में लोग हमें देखते हैं तो 'भाई-भाई' कहकर बुलाते जरूर हैं, लेकिन हमारी फिल्में देखने नहीं जाते. और यहां हमारे लोग उनकी फिल्में देखते हैं.  

Advertisement

मैं अपने आपको सुपरस्टार नहीं समझता. स्क्रीन पर हम 10 लोगों को मारते हैं, लेकिन असल जिंदगी में तो नहीं मार सकते. जो ये सोचता है कि स्क्रीन की इमेज को सच मान लेना चाहिए, वो गलत है. अपनी स्क्रीन इमेज को सीरियसली नहीं लेना चाहिए."

सवाल 3: इनसिक्योरिटी के बारे में बात करते हुए ?

"इनसिक्योरिटी कहां नहीं है?  इनसिक्योरिटी तो हर जगह देखने को मिलती है. साउथ में भी है. बिना इनसिक्योरिटी के आप आगे नहीं बढ़ सकते. हां, मुझमें इनसिक्योरिटी नहीं है."

सवाल 5: सुपरस्टार की परिभाषा क्या है ?  

जवाब:  सुपरस्टार वो है, जिसमें लड़की अपना बॉयफ्रेंड ढूंढे, मां अपना बेटा ढूंढे, बहन अपना भाई ढूंढे."  "जैसे राजेश खन्ना?"  सलमान बोले, "राजेश खन्ना तो बहुत बड़े स्टार थे. उनसे हर लड़की शादी करना चाहती थी."  

"आपसे भी तो बहुत सारी लड़कियां शादी करना चाहती हैं." इस जवाब पर सलमान बस मुस्कुराए, कुछ बोले नहीं.  

रश्मिका के बारे में गर्मजोशी से बात करते हुए:  "रश्मिका को लोग अब 'गोल्डन गर्ल' और न जाने किन-किन नामों से बुलाने लगे हैं. 'एनिमल', 'छावा' जैसी 500 करोड़ से ऊपर कमाई करने वाली फिल्में उन्होंने दी हैं. वो सच में कमाल की हैं."  

Featured Video Of The Day
Top Headlines April 3: Waqf Amendment Bill | Lok Sabha | TOP News| Latest Updates | Trump Tariff