शाहरुख खान की डंकी इन दिनों सिनेमाघरों में रिलीज है. फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है. डंकी का निर्देशन दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने किया है. डंकी की कहानी लोगों का हंसाती और रुलाती भी है. साथ ही साथ फिल्म का म्यूजिक और गाने भी दर्शकों के दिलों को खूब चीज रहे हैं. डंकी के साउंड ट्रैक को प्रीतम ने कंपोज किया है जबकि बैकग्राउंड स्कोर अमन पंत का है. ऐसे में अमन पंत ने एनडीटीवी डॉट कॉम से बात की. इस दौरान उन्होंने इन दिनों फिल्मों में आ रहे रीमेक गानों को लेकर अपनी राय दी है.
अमन पंत के अनुसार इन दिनों मेकर्स में विश्वास की कमी और समय बचाने के लिए पुराने गानों की रीमके कर रहे हैं. जबकि उनका मानना है कि आज भी इंडस्ट्री में अच्छे गाने बन सकते हैं. अमन पंत ने कहा, यह बहुत आसान होता है. जैसे साउथ की फिल्में रीमेक हो रही हैं, वैसे ही गाने भी रीमेक हो रहे हैं. वह एक आसान काम है. मुझे लगता है कि यह तब होता है कि जब लोगों में एक-दूसरे पर विश्वास की कमी होती है. जब आर्टिस्ट पर विश्वास कम हो, ऐसा लगे कि होगा नहीं होगा.
अमन पंत ने आगे कहा, यह समय बचाने और फार्मूला बनाने के लिए किया है. क्योंकि यह फॉर्मूला है कि पहले भी यह गाना हिट हुआ था, अब भी हिट हो जाएगा. लेकिन हम ओरिजनल गाने नहीं बनाएंगे तो आने वाली पीढ़ी क्या सुनेगी. पुरानी पीढ़ी ने जो गाने बनाए हैं, वह हमारे लिए बनाए, जो आज हम सुन पा रहे हैं. इसलिए आज के दौर का संगीत बिल्कुल नया और ताजा होना चाहिए. अच्छा गाने बनने चाहिए और अच्छा म्यूजिक होना चाहिए.' इसके अलावा अमन पंत ने और भी ढेर सारी बातें की हैं.