एवरग्रीन ब्यूटी रेखा की कॉपी हैं उनकी छोटी बहन राधा, ऋषि कपूर के साथ हुई थी फिल्म ऑफर, लेटेस्ट तस्वीरें देख कहेंगे- ये तो...

दिग्गज अदाकारा रेखा को तो आप सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप रेखा की बहन राधा के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो आइए आज हम आपको राधा गणेशन अब राधा उस्मान सैयद से मिलवाते हैं, जिन्हें ऋषि कपूर के साथ फिल्म भी ऑफर हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रेखा की डिट्टो कॉपी हैं बहन राधा, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में जब भी किसी सदाबहार खूबसूरत एक्ट्रेस का जिक्र होता है तो उसमें रेखा का नाम जरूर लिया जाता है. 68 साल की उम्र में भी रेखा की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है, वो अपनी कांजीवरम, बनारसी साड़ी और ट्रेडिशनल लुक से खूब लाइमलाइट लूटती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा की बहन राधा गणेशन भी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं और एक समय तो उन्हें ऋषि कपूर के साथ फिल्म बॉबी भी ऑफर की गई थी, लेकिन अब राधा कहां है और क्या करती हैं आइए हम आपको बताते हैं.

कौन हैं रेखा की बहन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की 6 बहने हैं, उनकी छोटी बहन राधा गणेशन का जन्म 1955 में तमिलनाडु चेन्नई में हुआ. 

इतना ही नहीं राधा मॉडलिंग फील्ड में भी किस्मत आजमा चुकी हैं, वो कई कैलेंडर और मैगजीन की कवर गर्ल भी रह चुकी हैं. 1973 में ऋषि कपूर के साथ उन्हें बॉबी फिल्म में बतौर एक्ट्रेस भी अप्रोच किया गया था, लेकिन राधा ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. हालांकि, उन्होंने कुछ तमिल फिल्मों में जरूर काम किया था.

वो अपनी फैमिली के साथ USA में ही रहती हैं. हालांकि, अक्सर वो इंडिया आती हैं.  रेखा भी कई बार अपनी बहन राधा के साथ भी कई इवेंट में शामिल हो चुकी हैं. रेखा और राधा एक दूसरे से बहुत क्लोज हैं. उनके पिता तमिल फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर जेमिनी गणेशन और उनकी मां तमिल एक्ट्रेस पुष्पावली थीं.

ये भी देखें: शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल

Featured Video Of The Day
Syrian Civil War: सीरिया में 13 साल से चल रहा गृह युद्ध फिर धधक उठा | Bashar Al Assad