लाख कोशिश के बावजूद फिल्मों में सफलता नहीं पा सके ये 6 स्टार किड्स, दो तो कर चुके हैं धूम फिल्म में काम

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनकी एंट्री से लोगों को लगने लगा था कि ये धमाल मचाएंगे. मगर हुआ इसका उल्टा ही. ये इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह नहीं बना पाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नहीं चला इन सेलेब्स का स्टारडम, अब कर रहे हैं ये काम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई लोग स्टार बनने का सपना लेकर आते हैं. कुछ लोगों का ये सपना सच हो जाता है तो कुछ पीछे ही रह जाते हैं. इंडस्ट्री में कुछ ऐसे सेलेब्स भी हैं जो अपनी पहली फिल्म के बाद से तो हर जगह छा गए थे मगर उसके बाद उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई जिसके वो हकदार थे. इनमें से कुछ कलाकार या तो इंडस्ट्री छोड़ चुके हैं या अब किसी छोटे-मोटे रोल में ओटीटी पर नजर आने लगे हैं. आपको ऐसे ही सेलेब्स की लिस्ट के बारे में बताते हैं.

उदय चोपड़ा
यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा ने बॉलीवुड में कदम रखा था. उदय को वो पहचान नहीं मिल पाई जिसके बारे में सोचकर वो आए थे. उदय की बस धूम फ्रेंचाइजी हिट रही है. अब उदय ने इंडस्ट्री को टाटा बाय-बाय कह दिया है और वो प्रोडक्शन हाउस पर फोकस कर रहे हैं.

ईशा देओल
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा ने जब कदम रखा था तो हर कोई ये कह रहा था कि वो अपने पेरेंट्स की तरह हर जगह छा जाएंगी. मगर ऐसा हो नहीं पाया. ईशा की बहुत ही कम फिल्में हिट रही हैं. अब लंबे समय के बाद ईशा ने वापसी की है. वो ओटीटी पर नजर आईं हैं.

तनीषा मुखर्जी
काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. तनीषा की एक भी फिल्म हिट साबित नहीं हो पाई. उसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली. तनीषा अब सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.

अमृता अरोड़ा
अमृता अरोड़ा भी एक टाइम पर इंडस्ट्री में लाइमलाइट में रही हैं. मगर टाइम के साथ उनका करियर पीछे जाता गया और उन्हें सपोर्टिंग रोल मिलने लगे. अमृता ने एक्टिंग छोड़ दी और अब अपनी पर्सनल लाइफ पर ही फोकस कर रही हैं.

जायद खान
मैं हूं ना जायद खान की सबसे हिट फिल्म थी. मगर इस फिल्म के बाद उनका करियर तूफान में खो गया. उन्हें लिमिटेड रोल मिलने लगे थे और बैकग्राउंड में ही रह गए.

Advertisement

फरदीन खान
2000 में फरदीन खान दिलों की धड़कन हुआ करते थे. उसके बाद फरदीन की लाइफ में ऐसा समय आया कि वो पर्सनल लाइफ में ही उलझ के रह गए. अब लंबे समय के बाद फरदीन ने एक्टिंग में वापसी की है.

Featured Video Of The Day
Delhi Yamuna Water Level: बारिश से Delhi में हुआ बुरा हाल, Ground Report से समझें ताजा हालात