बॉर्डर 2 का सनी देओल ने तूफानी अंदाज में किया ऐलान तो खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सकीं बहन ईशा देओल

लंबे इंतजार के बाद सनी देओल आधिकारिक तौर पर बॉर्डर-2 की घोषणा कर दी है. उनकी यह फिल्म 27 साल पहले आई बॉर्डर का सीक्वल है. बॉर्डर में कई सितारों ने एक्टिंग की थी, ऐसा ही कुछ बॉर्डर-2 में भी देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ईशा देओल ने भाई सनी देओल की बॉर्डर 2 को लेकर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

लंबे इंतजार के बाद सनी देओल आधिकारिक तौर पर बॉर्डर-2 की घोषणा कर दी है. उनकी यह फिल्म 27 साल पहले आई बॉर्डर का सीक्वल है. बॉर्डर में कई सितारों ने एक्टिंग की थी, ऐसा ही कुछ बॉर्डर-2 में भी देखने को मिलेगा. गुरुवार को सनी देओल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बॉर्डर-2 की घोषणा की है. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं कई फिल्मी सितारों ने भी सनी देओल की पोस्ट पर कमेंट किया है, लेकिन जिसकी कमेंट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह सनी देओल की बहन ईशा देओल की है. 

ईशा देओल अक्सर अपनी बहन-भाइयों की सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करती रहती हैं. जैसे ही सनी देओल ने अपने बॉर्डर-2 की घोषणा की तो ईशा देओल ने खास इमोजी शेयर कर रिएक्शन किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि सनी देओल ने बॉर्डर-2 की घोषणा करते हुए पोस्ट में लिखा, 'एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा है फिर से. भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म.'

गौरतलब है कि सनी देओल की बॉर्डर-2  को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट करने वाले हैं. बात करें सनी देओल की अन्य फिल्म की तो वह अपनी एक और फिल्म को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं, जिसका नाम लाहौर 1947 है. लाहौर 1947 का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान है. लाहौर 1947 की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही है. 

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश कुमार 10वीं बार बने Bihar CM, जानिए उनकी कामयाबी का हर किस्सा