धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल के फैंस को लगा तगड़ा झटका, 12 साल की शादी के बाद पति से हुईं अलग

Esha Deol Announced Separation: ईशा के तलाक की खबर उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका है. बता दें, ईशा देओल ने 29 जून 2012 को बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ शादी की थी और दोनों की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ईशा देओल अपने पति से हो रही अलग, 12 साल पहले हुई थी शादी
नई दिल्ली:

Esha Deol Announced Separation: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने लगभग 11 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अपने पति भरत तख्तानी से अलग होने का फैसला कर लिया है और इस खबर से सभी को चौंका दिया है. पिछले कुछ समय से उनके बीच अनबन की अफवाहें फैली हुई थी, लेकिन अब उन पर मुहर लग गई है. ईशा के तलाक की खबर उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका है. बता दें, ईशा देओल ने 29 जून 2012 को बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ शादी की थी और दोनों की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं.

ईशा देओल ने की भरत तख्तानी से अलग होने की पुष्टि

दिल्ली टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ईशा देओल और भरत तख्तानी ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट शेयर किया और खुलासा किया कि उन्होंने आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है. दोनों ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने दो बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा कदम उठाया और सभी से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की.

Advertisement

दिया ये बयान

उन्होंने अपने बयान में कहा, “हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमारे जीवन में इस बदलाव के माध्यम से, हमारे दो बच्चों का सर्वोत्तम हित और कल्याण हमारे लिए बहुत जरूरी है और रहेगा. हम इस बात की सराहना करेंगे कि हमारी निजता का सम्मान किया गया है.''

Advertisement

बता दें कि पिछले कुछ समय से दोनों का एक साथ दिखना बंद हो गया था. हेमा मालिनी के 75वें जन्मदिन के जश्न से भरत गायब रहे और ईशा भी उनके बिना ही दिवाली मनाती नजर आईं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajpal Yadav, Sugandha Mishra और Remo D'Souza को ईमेल के जरिए दी गई धमकी, मामला दर्ज- सूत्र