क्रिकेट के हरफनमौला खिलाड़ी से सगाई लेकिन एक शर्त ने तोड़ दिया रिश्ता, फिर 12 साल छोटे एक्टर से की शादी

बीते जमाने की बेहद ग्लेमरस और बिंदास एक्ट्रेस अमृता सिंह को अब पहचानना मुश्किल हो गया है. उनका सादगी भरा नो मेकअप लुक भी लोगों को काफी भा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अब कुछ यूं जिंदगी बिता रही हैं अमृता सिंह
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की बिंदास हीरोइनों की जब बात होती है तो बेबाक बोल वाली खूबसूरत अमृता सिंह का जिक्र जरूर होता है. अमृता सिंह ने बॉलीवुड को ढेर सारी फिल्में दी हैं. अपनी पहली फिल्म बेताब के हिट होते ही वो सुर्खियों में आ गई थीं. इसके बाद उनके खाते में कई सुपरहिट फिल्में आईं और सैफ अली खान के साथ उनकी शादी भी काफी चर्चा में रही. हालांकि अब अमृता सिंह फिल्मों में कम सक्रिय रहती हैं, लेकिन अपनी बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम के करियर को संवारने में वो काफी वक्त से लगी हैं.

बीते कुछ सालों में अमृता सिंह का लुक काफी बदल गया है. हालांकि वो कैमरों की नजर से बचती हैं लेकिन फिर भी उनकी कुछ तस्वीरें मीडिया में नजर आ ही जाती हैं. 

अमृता सिंह की सैफ अली खान के साथ शादी बॉलीवुड की सुर्खियों में रही थी. दऱअसल अमृता सिंह ने उम्र में छोटे सैफ के साथ जब शादी की तो लोगों ने काफी सवाल उठाए थे क्योंकि सैफ अमृता से 12 साल छोटे थे. ये शादी कुल 13 साल चली और इस कपल के दो बच्चे हुए, सारा अली खान और इब्राहिम. अमृता और सैफ की शादी टूटने के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली और अमृता अपने बच्चों के करियर को संभालने में लग गईं. कम ही लोग जानते हैं कि अमृता सिंह की सगाई रवि शास्त्री से हुई थी लेकिन एक चर्च की वजह से यह रिश्ता आगे ना बढ़ सका.

फिलहाल वक्त की बात करें तो अपने जमाने में बेहद ग्लेमरस दिखने वाली अमृता आजकल अपने सादगी भरे लुक के कारण चर्चा में रहती हैं. वो अधिकतर नो मेकअप लुक में दिखती हैं और अक्सर वो अपनी बेटी सारा के साथ वैकेशन और शॉपिंग करती नजर आती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के 7 जिलों में बारिश, बाढ़ से बिगड़े हालात, पठानकोट में रेस्क्यू के लिए सेना, NDRF तैनात
Topics mentioned in this article