क्रिकेट के हरफनमौला खिलाड़ी से सगाई लेकिन एक शर्त ने तोड़ दिया रिश्ता, फिर 12 साल छोटे एक्टर से की शादी

बीते जमाने की बेहद ग्लेमरस और बिंदास एक्ट्रेस अमृता सिंह को अब पहचानना मुश्किल हो गया है. उनका सादगी भरा नो मेकअप लुक भी लोगों को काफी भा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
अब कुछ यूं जिंदगी बिता रही हैं अमृता सिंह
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की बिंदास हीरोइनों की जब बात होती है तो बेबाक बोल वाली खूबसूरत अमृता सिंह का जिक्र जरूर होता है. अमृता सिंह ने बॉलीवुड को ढेर सारी फिल्में दी हैं. अपनी पहली फिल्म बेताब के हिट होते ही वो सुर्खियों में आ गई थीं. इसके बाद उनके खाते में कई सुपरहिट फिल्में आईं और सैफ अली खान के साथ उनकी शादी भी काफी चर्चा में रही. हालांकि अब अमृता सिंह फिल्मों में कम सक्रिय रहती हैं, लेकिन अपनी बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम के करियर को संवारने में वो काफी वक्त से लगी हैं.

बीते कुछ सालों में अमृता सिंह का लुक काफी बदल गया है. हालांकि वो कैमरों की नजर से बचती हैं लेकिन फिर भी उनकी कुछ तस्वीरें मीडिया में नजर आ ही जाती हैं. 

Advertisement

1958 में एक पंजाबी परिवार में जन्म लेने वाली खूबसूरत आंखों वाली अमृता सिंह ने दिल्ली से ही अपनी पढ़ाई की. आपको बता दें कि अमृता सिंह रिश्ते में मशहूर भारतीय राइटर खुशवंत सिंह की भतीजी हैं. पढ़ाई के बाद अमृता सिंह मुंबई चली आई और 1983 में  उनकी झोली में बतौर बेताब पहली फिल्म गिरी. ये उनकी और सनी देओल की डेब्यू फिल्म थी जो काफी हिट हुई. इसके बाद उनकी कई फिल्में आई औऱ हिट रहीं. अमिताभ बच्चन के साथ वो सुपरहिट फिल्म मर्द में भी दिखाई दीं. धरमेंद्र, विनोद खन्ना के साथ भी उनकी कई फिल्में आईं.

काफी लंबे ब्रेक के बाद अमृता सिंह जब फ्री हुई तो उन्होंने 2002 में शहीद सिंह फिल्म से बॉलीवुड में वापसी की. इसके बाद वो शूट आउट लोखंडवाला और टू स्टेट्स में नजर आई. टू स्टेट्स में अमृता सिंह अर्जुन कपूर की मां के किरदार में दिखी थीं.