इमरान हाशमी एक बार फिर आशिक वाले किरदार में नजर आने वाले हैं. वह अपनी 18 साल पुरानी फिल्म का रीमेक लेकर आ रहे हैं. इमरान हाशमी जल्द फिल्म आवारापन 2 में नजर आने वाले हैं. इस बात की घोषणा उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए की है. साथ ही आवारापन 2 की रिलीज डेट की घोषणा भी कर डाली है.इमरान हाशमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के लिए खास पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं.
उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो आवारापन के कुछ सीन्स का है. जो आपको पुरानी फिल्म की याद दिलाता है. इस वीडियो के साथ इमरान हाशमी ने फिल्म से जुड़ा एक डायलॉग लिखा, 'बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख...' इसके साथ उन्होंने बताया है कि आवारापन 2 अगले साल 3 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बात करें फिल्म आवारापन की तो यह साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आवारापन को डायरेक्टर मोहित सुरी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा श्रेया सरन, मृणालणी शर्मा, आशुतोष राणा, पूरब कोहली और रेहान खान अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म का बजट 18 करोड़ था लेकिन 12.26 करोड़ ही बॉक्स ऑफिस हासिल हुआ था. हालांकि आवारापन के गाने सुपरहिट हुए थे. इस फिल्म के गाने को आज भी लाखों लोग पसंद करते हैं.