Emergency Trailer: कंगना रनौत की इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज, जानें कौन बना अटल बिहारी वाजपेयी तो कौन बना संजय गांधी

Emergency Trailer: इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज. अनुपम खेर, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक की इस फिल्म की प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर कंगना रनौत ही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Emergency Trailer: कंगना रनौत की इमरजेंसी का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

Emergency Trailer: कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. कंगना रनौत निर्देशित फिल्म 6 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कंगना रनौत की ये फिल्म इमरजेंसी के दौर के घटनाक्रम पर आधारित है. इमरजेंसी फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के रोल में हैं जबकि अनुपम खेर को जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपदे को अटल बिहारी वाजपेयी, अशोक छाबड़ा को मोरारजी देसाई, महिमा चौधरी को पुपुल जयकर जो इंदिरा गांधी की करीबी सहयोगी थीं, के किरदारों में देखा जा सकेग. फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में मिलिंद सोमन हैं, संजय गांधी के रोल में विशाक नायर और जगजीवन राव के रोल में सतीश कौशिक को देखा जा सकेगा.

इमरजेंसी ट्रेलर

इमरजेंसी ट्रेलर रिलीज से पहले कंगना रनौत ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था, 'फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के विचार की अवधारणा से लेकर, फिल्म निर्माता होने से ज्यादा संतुष्ट करने वाला कुछ नहीं है. आज एक बहुत ही खास दिन है, मेरे निर्देशन में बनी इमरजेंसी के ट्रेलर लॉन्च पर इमरजेंसी का सफर मुझसे आप तक शुरू होता है. मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि मेरा एक हिस्सा मेरे जाने के बाद भी दुनिया में जिंदा रहेगा. आप सभी के लिए खुद को आगे बढ़ाकर खुश हूं, आप सभी का हिस्सा बनने का इंतजार कर रही हूं, कहानी सुनाने से ज्यादा शानदार कुछ नहीं है. दर्शकों को अपने मन और भावनाओं में प्रवेश करने देने और उनके साथ अपनी धारणा साझा करने से ज्यादा अंतरंग कुछ नहीं है. एक कहानीकार के रूप में मेरी दुनिया में आपका स्वागत है. इमरजेंसी, 6 सितंबर 2024 को.'

Advertisement

Advertisement

कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज 2023 की तेजस थी. इसमें कंगना रनौत फाइटर पायलट के रोल में थीं. इसके अलावा उनकी तमिल फिल्म चंद्रमुखी 2 भी आई थी. 2022 में कंगना रनौत ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया था. फिल्म का नाम 'टीकू वेड्स शेरू' था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?
Topics mentioned in this article