ईरान में चल रहे महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ अब बॉलीवुड में भी मोर्चा देखने को मिल गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी ने अब इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई है. एलनाज ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो इस समय चर्चा का विषय बन गया है. इस वीडियो में एलनाज नौरोजी बारी-बारी से अपने कपड़े उतारते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में एक के बाद एक कपड़े उतारकर एलनाज ने ईरान में महिलाओं के खिलाफ चल रही मोरल पोलिसिंग पर अपनी आवाज उठाई है. एलनाज ने वीडियो को शेयर करते हुए कहा है कि किसी को भी हक नहीं है कि वे महिलाओं को बताए कि उन्हें क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं. उन्हें अपने पसंद के कपड़े पहनने की पूरी आजादी होनी चाहिए.
एलनाज वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखती हैं, "दुनिया में कहीं भी, हर महिला को, चाहे वह कहीं से भी हो, उसे यह अधिकार होना चाहिए कि वह जो चाहे पहन सकती है और जब भी या जहां चाहे उसे पहन सकती है. किसी भी पुरुष या किसी अन्य महिला को यह अधिकार नहीं है कि वह उसे जज करे या उसे दूसरे कपड़े पहनने के लिए कहे". वे आगे लिखती हैं, "हर किसी के अलग-अलग विचार और विश्वास होते हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए. लोकतंत्र का अर्थ है निर्णय लेने की शक्ति...प्रत्येक महिला को अपने शरीर पर निर्णय लेने की शक्ति होनी चाहिए. मैं नग्नता को बढ़ावा नहीं दे रही हूं, मैं पसंद की स्वतंत्रता को बढ़ावा दे रही हूं".
एक्टिंग में करियर शुरू करने से पहले एलनाज ने 10 सालों तक इंटरनेशनल मॉडल के तौर पर काम किया है. वे Dior, Lacoste, Le Coq Sportive जैसे ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने पर्शियन ट्रेडिशनल डांस में ट्रेनिंग ली है और इन दिनों कथक डांस भी सीख रही हैं. एलनाज नौरोजी मशहूर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में नजर आई थीं.