श्रीदेवी का गाना हवा हवाई पर दादी ने किया ऐसा डांस, देखकर लोग हुए दीवाने, बोले- बुढ़ापा इतनी ही खूबसूरत होनी चाहिए

सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला का डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे, कि उम्र सिर्फ एक नंबर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बुजुर्ग महिला ने किया श्रीदेवी के गाने पर जोरदार डांस

Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है. अगर आप बेकार मूड में बैठे हैं, तो आज हम आपको जिस वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, यकीन मानिए उसे देखकर आपका मूड अच्छा हो जाएगा. दरअसल ये वीडियो एक बुजुर्ग महिला का है, जो शानदार तरीके से डांस कर रही हैं.  

आंटी का जबरदस्त डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है, कि बुजुर्ग महिला काले रंग की खूबसूरत साड़ी में डांस कर रही हैं. जहां लोग बढ़ती उम्र के साथ बिस्तर का सहारा लेते हैं, वहीं ये बुजुर्ग महिला फुल एनर्जी के साथ अपने खूबसूरत डांस स्टेप कर रही है और कहीं न कहीं अपनी वीडियो के माध्यम से ये संदेश देने की कोशिश कर रही हैं, कि उम्र सिर्फ एक नंबर, दिल को हमेशा जवान रखना चाहिए और अपने शौक पूरे करने चाहिए.

वीडियो देखने से लग रहा है कि बुजुर्ग महिला डांस की काफी शौकीन है.  बता दें, जिस गाने पर वह डांस कर रही है, उसका नाम 'हवा हवाई' है.  बता दें, ये गाना  फिल्म मिस्टर इंडिया का है, जिसे सिंगर कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था. पूरा गाना श्रीदेवी पर शूट किया गया था. उस समय का ये काफी प्रसिद्ध गाना था, जिसके बोल आज भी लोगों को मुंह जुबानी याद है.

Advertisement
Advertisement

बुजुर्ग महिला वीडियो में 'हवा हवाई'  गाने पर काफी शानदार डांस करती हुई नजर आ रही है. वीडियो देखने से लग रहा है कि उन्हें डांस के सारे स्टेप्स आते हैं, वहीं जब आप उनके डांस के साथ- साथ एक्सप्रेशन्स देखेंगे तो यकीनन उनकी डांस के दीवाने हो जाएंगे.

Advertisement

सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो को 21,499  से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, मुझे यकीन नहीं आ रहा है, इस उम्र में इतना एनर्जी के साथ डांस कैसे हो सकता है', एक अन्य यूजर ने लिखा,' कमाल है, हम 30 साल की उम्र में घुटनों के दर्द से परेशान रहते हैं, लेकिन ये वीडियो देखकर मोटिवेशन मिल रही है'.

Advertisement

बता दें, ये वीडियो ravi.bala.sharma के इंस्टाग्राम अकाउंट के नाम से शेयर किया, जो 'Dancing Dadi' के नाम से फेमस है. इस पर उनके डांस के काफी वीडियो अपलोड हुए, जिनके व्यूज मिलियन से भी ज्यादा हैं.


 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बिहार में चुनाव...Asaduddin Owaisi का क्या दांव? | Bihar Assembly Elections 2025