खेत में बैठकर बुजुर्ग जोड़े ने गाया सावन का महीना गाना, वीडियो देख लोग बोले- ऐसे टैलेंट को स्टूडियो की जरूरत नहीं

खेत में बैठे इस बुजुर्ग जोड़े ने जो सुर छेड़े तो सोशल मीडिया पर उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीत लिया. इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे कि टैलेंट को किसी स्टूडियो की जरूरत नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस बुजुर्ग जोड़े का लता-मुकेश का गाना गाते वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

आज टैलेंट किसी प्लेटफॉर्म का मोहताज नहीं है. जरूरत है तो सिर्फ सोशल मीडिया की. तभी तो आज कोई भी जिसमें थोड़ा सा भी टैलेंट है, दुनिया के सामने आ ही जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो एक बुजुर्ग जोड़े का आया और छा गया. इसमें एक बुजुर्ग जोड़ा खेत में बैठकर गाना गाता नजर आ रहा है. उनकी सादगी देखकर लोग उनके फैन हो रहे हैं. वो कह रहे हैं ऐसे लोग हो तो उन्हें स्टूडियो की भी जरुरत नहीं है. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में अंकल हारमोनियम बजाते नजर आ रहे हैं वहीं उनके साथ बैठी आंटी डफली बजा रही हैं. दोनों की ट्यूनिंग इतनी शानदार है कि कोई भी इस पर गाना गाए तो वो इसका फैन हो जाए. वीडियो में अंकल लता मंगेशकर और मुकेश के सावन का महीना पवन करे शोर गाना गाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं और हजारों लोग इसे देख भी चुके हैं.

इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अगर आपके पास ऐसा टैलेंट है तो आपको स्टूडियो की जरूरत नहीं है. कोई ऑडियो मिक्सर नहीं, कोई माइक नहीं. सिर्फ दिल से, शानदार. एक ने लिखा- ऐसे ही साथ देने वाली चाहिए लाइफ की हर सिचुएशन में. एक ने लिखा- बाबा और मां दोनों ही बहुत टैलेंटेड हैं, क्या गाना गाया है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं.

बता दें कि सोशल मीडिया पर आए दिन इस ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें आम इंसान का टैलेंट लोगों को देखने को मिलता है. जो लोगों को पसंद आता है वो हर जगह छा भी जाता है. जैसे ये बुजुर्ग कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. हर कोई इनकी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh Congress की नई लिस्ट पर असंतोष का साया | NDTV India