एकता आर कपूर और अनुराग कश्यप की दोबारा से की गई प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों की ओपनिंग, लहराया भारत का परचम

एकता आर कपूर और अनुराग कश्यप की दोबारा ने फैंटासिया फिल्म फेस्टिवल, लंदन फिल्म फेस्टिवल के बाद अब मेलबर्न इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल्स में से एक है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एकता आर कपूर और अनुराग कश्यप की दोबारा से की गई प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों की ओपनिंग, लहराया भारत का परचम
एकता आर कपूर और अनुराग कश्यप की दोबारा 19 को होगी रिलीज
नई दिल्ली:

एकता आर कपूर और अनुराग कश्यप की दोबारा ने फैंटासिया फिल्म फेस्टिवल, लंदन फिल्म फेस्टिवल के बाद अब मेलबर्न इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल्स में से एक है, उसमें ओपनिंग करके एक बार फिर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है. हालांकि यह दोबारा की टीम के लिए एक अहम मील के पत्थर की तरह है, लेकिन वहीं हमारे देश और उत्सुक दर्शकों के लिए यह एक और बड़ा मोड़ है जो सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

महामारी के बाद मुश्किल से ही कोई फिल्ममेकर अपनी कंटेंट ड्रिवन फिल्म के जरिए दर्शकों के दिमाग पर राज कर पाया है, लेकिन वहीं बात करें दोबारा की तो इस फिल्म ने वर्ल्ड ऑडियंस को केटर करने के बाद अब अपनी न्यू एज स्टोरीलाइन के साथ इंडियन ऑडियंस को लुभाने के लिए तैयार है. फिल्म को हर बार एक नए फिल्म फेस्टिवल में तारीफ, स्टैंडिंग ओवेशन और शानदार समीक्षा मिली है. 

दोबारा के साथ काफी लंबे समय के बाद फिल्ममेकर अनुराग कश्यप वापसी कर रहें है जो फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा रहा है. वहीं हाल में रिलीज हुए फिल्म के दिलचस्प ट्रेलर को हर तरफ से खूब प्यार मिल रहा है.

पुरस्कार विजेता अभिनेत्री तापसी पन्नू स्टारर यह फिल्म प्रशंसित निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित और शोभा कपूर और एकता आर कपूर की कल्ट मूवीज द्वारा निर्मित है, जो बालाजी टेलीफिल्म्स और सुनीर खेतरपाल और गौरव बोस (एथेना) के तहत एक नई विंग है. फिल्म 19 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों रिलीज होगी.

Advertisement


Featured Video Of The Day
Bihar Politics: 10 साल में 5 बार पलटी मारने वाले Nitish Kumar क्या एक बार फिर गठबंधन तोड़ सकते हैं?
Topics mentioned in this article