टीवी जगत की डेली सोप क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने सीरियलों से टीवी चैनलों पर अपना अधिकार जमा लिया है. हर घर में एकता कपूर को जाना जाता है. एकता कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं. अपने जीवन के जुड़े हर घटनाक्रम को अपने प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं. एकता कपूर (Ekta Kapoor) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल के पास खड़ी नजर आ रहीं हैं. अचानक बड़ी सी मधुमक्खी आती है और उनके सारे दोस्त उसे देख कर भाग खड़े होते हैं.
आए दिन एकता अपने वीडियो और फोटो के वजह से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आ ही जाती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है. यह एक फनी वीडियो है. जिसमें एकता अपने दोस्तों के साथ दिख रहीं हैं. वह स्विमिंग पूल के किनारे अपने दोस्तों से बातें करती नजर आ रहीं हैं. सब मस्ती कर रहे होते हैं और फिर अचानक से एक बड़ी सी मधुमक्खी आती है. जिसे देख कर उनके सारे दोस्त डर कर चिल्लाते हुए दूर भाग जाते हैं. लेकिन एकता तो क्वीन हैं. वह भला कहा किसी से डरती हैं. एकता वही पर खड़ी रह कर मधुमक्खी को देखकर हस रही हैं.
वीडियो के साथ लिखा गया है, 'एकता कपूर (Ekta Kapoor) जैसे बोल रहीं हो हाय हनी मैं खुद क्वीन बी हूं.' इस वीडियो में जो मधुमक्खी है वह ऐनमेटिड है. जैसा कि साफ दिखाई दे रहा है यह वीडियो मजाक में बनाया गया है. जिसमें सभी अच्छी एक्टिंग करते दिखाई दे रहें हैं. यह वीडियो सिर्फ दो घंटों पहले ही डाला गया है. जिसे अभी तक करीब 80 हजार लोग देख चुके हैं.