Ek Villain Returns Trailer: 8 साल बाद फिर लौटा विलेन, इस बार दिल टूटे आशिकों का बनेगा मसीहा

बॉलीवुड फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में हैं. साल 2014 में आई फिल्म एक विलेन का रीमेक है. फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि यह पहली फिल्म की तरह एक क्राइम थ्रिलर होगी. एक विलेन रिटर्न्स के ट्रेलर में कई तरह के सस्पेंस भी नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर के मुताबिक फिल्म में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया में से विलेन कौन होगी यह तो फिल्म देखकर पता चलेगा. हालांकि फिल्म में थ्रिलर के साथ रोमांस का भी तड़का लगाया गया है. फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के अंदर जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर एक-दूसरे से भिड़ते दिखाई देंगे. इस फिल्म की कहानी की शुरुआत आठ साल पुरानी कहानी के बाद से होगी.

फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का इंतजार कर रहे दर्शक ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले बीते दिनों फिल्म एक विलेन रिटर्न्स से जुड़ा इन चारों कलाकारों का पोस्टर रिलीज हुआ था. जिसे खूब पसंद किया गया. आपको बता दें कि आठ साल पहले फिल्म एक विलेन रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में रितेश देशमुख ने विलेन की भूमिका अदा की थी. 

Featured Video Of The Day
Ghaziabad के School में 'टीका' पर बवाल! हिंदू संगठन ने घुसकर किया जमकर हंगामा | Uttar Pradesh