Ek Villain Returns Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस की हीरो नहीं बन सकी 'एक विलेन रिटर्न्स', तीन दिन में कमाए इतने करोड़

Ek Villain Returns Box Office Collection Day 3: जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया की फिल्म ने तीन दिन में कमाए इतने करोड़.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Ek Villain Returns Box Office Collection Day 3: फिल्म ने 3 दिन में कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जैसे दिग्गज कलाकार और मोहित सूरी जैसे जाने-माने डायरेक्टर 2014 की सुपरहिट फिल्म 'एक विलेन' के सीक्वल के साथ दर्शकों की कसौटी पर आए. लेकिन फिल्म ने क्रिटिक्स से लेकर फैन्स को काफी हद तक निराश किया. कहानी और एक्टिंग के मोर्चे पर हिचकोले खाती फिल्म तीन दिन में कोई रिकॉर्ड तोड़ कमाई नहीं कर सकी. फिल्म ने तीन दिन के अंदर लगभग 23.54 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म को लेकर जिस तरह की हाइप क्रिएट की गई थी, वह रिलीज के बाद एकदम हवा हो गई है. वैसे भी पिछले कुछ समय से बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस पर लक कोई बहुत अच्छा नहीं चल रहा है.

'एक विलेन रिटर्न्स' का तीन दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, एक विलेन रिटर्न्स ने पहले दिन 7.05 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 7.47 करोड़ रुपये और तीसरे दिन लगभग 9.02 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म ने तीन दिन में लगभग 23.54 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इस तरह फिल्म के आंकड़े बहुत ज्यादा उत्हासित करने वाले नहीं हैं. लेकिन एक विलेन रिटर्न्स को मिल रहे रिस्पॉन्स से फिल्म की टीम जरूर खुश नजर आ रही है. कई वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं जिन्हें टीम फिल्म को लेकर जश्न मनाती नजर आ रही है. 'एक विलेन रिटर्न्स' का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी मशक्क्त तो करनी ही होगी.

Advertisement

'एक विलेन' ने कमाए थे इतने करोड़

'एक विलेन रिटर्न्स' से पहले 2014 में 'एक विलेन' रिलीज हुई थी. फिल्म में श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख लीड रोल में थे जबकि फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का बजट उस समय लगभग 40 करोड़ रुपये था और फिल्म ने लगभग 170 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस तरह फिल्म के गाने और स्टोरी को दर्शकों का जमकर प्यार मिला था. 

VIDEO: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News