दिशा पाटनी ने सड़क पर खड़े होकर लोगों को खिलाए लड्डू, देख फैंस बोले- 'मेरे लिए भी भेज दो'

बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म एक विलेन रिटर्न्स सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में दिशा पाटनी, तारा सुतारिया, जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशक मोहित सुरी ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिशा पाटनी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म एक विलेन रिटर्न्स सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में दिशा पाटनी, तारा सुतारिया, जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशक मोहित सुरी ने किया है. जबकि निर्माता एकता कपूर रही हैं. फिल्म एक विलेन रिटर्न्स इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने अपने पहले दिन ठीक-ठाक कमाई की. फिल्म की पहले दिन की कमाई को देखते हुए एकता कपूर और दिशा पाटनी ने लड्डू बाटे हैं. 

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने दिशा पाटनी और एकता कपूर का यह वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में दिशा पाटनी को ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखा जा सकता है. उनके हाथ में लड्डू का डिब्बा भी नजर आ रहा है. वीडियो में दिशा पाटनी पैपराजी को लड्डू खिलाती दिखाई दे रही हैं. वहीं वीडियो में एकता कपूर भी नजर आ रही हैं. 

Advertisement

वह पैपराजी को लड्डू का अलग-अलग डिब्बा पकड़ाती दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी और एकता कपूर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. दिशा पाटनी के फैंस वीडियो पर कमेंट कर खुद भी लड्डू मांग रहे हैं. एक फैन ने लिखा, बहुत अच्छा काम. दूसरे ने लिखा, मेरे लिए भी लड्डू भेज दो. इसके अलावा और भी फैंस ने दिशा पाटनी के वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आपको बता दें कि फिल्म एक विलेन रिटर्न्स ने अपने पहले दिन 7.05 की ओपनिंग की है. 

Advertisement

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण मनीष मल्होत्रा के शो में बने शोस्टॉपर

Featured Video Of The Day
Telangana Tunnel Collapse: भारत में टनल हादसों की संख्या में बढ़ोतरी क्यों हो रही है?