एक बहू ऐसी भी का ट्रेलर रिलीज, भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर में बेटी ने शादी के दिन छोड़ा घर तो सास ने विधवा बहू को उसकी जगह बिठाया मंडप पर

Bhojpuri Film Ek Bahu Aisi Bhi Trailer Released: भोजपुरी फिल्म एक बहू ऐसी भी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस बहू की दास्तान सुनकर आपका दिल भी चकनाचूर हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bhojpuri Film Ek Bahu Aisi Bhi Trailer Released: भोजपुरी फिल्म एक बहू ऐसी भी का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

Bhojpuri Film Ek Bahu Aisi Bhi Trailer Released: भोजपुरी फिल्मों अकसर फूहड़ता का आरोप लगता रहा है. इसी वजह से इस इंडस्ट्री का काफी नुकसान भी हुआ. लेकिन इन दिनों कुछ ऐसी भोजपुरी फिल्में आ रही हैं जो ना सिर्फ अपने टाइटल बल्कि कंटेंट में भी एकदम अलग हैं और ऐसी हैं कि उन्हें किसी भी उम्र का इंसान देख सकता है. इसकी ताजा मिसाल भोजपुरी फिल्म एक बहू ऐसी भी है. इस फिल्म का ट्रेलर आउट हो गया है. यह फिल्म सास और बहू के रिश्तों की कहानी पर आधारित है. इसमें रिचा दीक्षित लीड रोल में हैं जो बहू का किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर देखकर समझ आ जाता है कि रिचा ने शानदार तरीके से अपना काम किया है और इस रोल में गहरे तक उतरी हैं. वैसे भी भोजपुरी फिल्म एक बहू ऐसी भी की कहानी उनके ही इर्द-गिर्द बुनी गई है. यह फिल्म मानवीय संवदेनाओं से परिपूर्ण है. फिल्म के निर्माता  प्रदीप सिंह, विनय सिंह, समीर आफताब, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं, जबकि निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी हैं.

भोजपुरी फिल्मों की खास बात यह है कि इनके ट्रेलर की अवधि काफी ज्यादा होती है. ऐसा ही कुछ भोजपुरी फिल्म एक बहू ऐसी भी के बारे में भी कहा जा सकता है. इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 56 सेकंड का है. इस ट्रेलर में मनोरंजन, इमोशंस और रोमांस का मजेदार कॉकटेल है. फिल्म को लेकर निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा कि भोजपुरी फिल्म एक बहू ऐसी भी शानदार कहानी पर बनी है. इस फिल्म के जरिये हम दर्शकों को स्वस्थ मनोरंजन के साथ कला की बेजोड़ कृति पेश करने जा रहे हैं. इस फिल्म को सभी अपने परिजनों के साथ देखें. 

एक बहू ऐसी भी ट्रेलर

Advertisement

भोजपुरी फिल्म एक बहू ऐसी भी रिचा दीक्षित के साथ अंशुमान सिंह, रितेश उपाध्याय, निशा सिंह, मनोज टाइगर और श्रद्धा नवल हैं. लेखक इंद्रजीत एस कुमार हैं. संगीत साजन मिश्रा का है. गीत दुर्गेश भट्ट के हैं. यूट्यूब पर इस भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि सुपर से भी ऊपर. किसी ने इसे सुपर्ब बताया तो किसी ने तो रिलीज से पहले ही सुपरहिट का ठप्पा लगा दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: Cyber Extortion का सनसनीखेज मामला आया सामने, American Model बन लड़कियों को किया Blackmail