Dybbuk Trailer: इमरान हाशमी और निकिता दत्ता की फिल्म बहु-प्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर मूवी 'डिबुक: द कर्स इज रियल' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा संयुक्त रूप से प्रोड्यूज की गई आगामी अमेज़न ओरिजिनल मूवी डिबुक का डाइरेक्शन जे के द्वारा किया गया है और यह ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म एजरा का ऑफिशियल रीमेक है. इमरान हाशमी अपने पसंदीदा जॉनर में लौटते हुए फिल्म में अहम भूमिका निभा रहीं निकिता दत्ता और मानव कौल के साथ केंद्रीय भूमिका निभाते नजर आएंगे. मॉरीशस की मनोहारी पृष्ठभूमि में स्थित यह फिल्म एक अभिशप्त टापू पर होने वाली हौलनाक वारदातों का बखान करती है. आज जारी किया गया ट्रेलर उस कपल के जीवन की झलक दिखलाता है, जो एक भयंकर उलझन में फंसा हुआ है. दरअसल पत्नी एक एंटीक जूइस बॉक्स घर लाती है, जो डिबुक बॉक्स साबित होता है.
Dybbuk Trailer: इमरान हाशमी की हॉरर फिल्म 'डिबुक' का ट्रेलर रिलीज, Video में देखें जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिल
Dybbuk Trailer: इमरान हाशमी और निकिता दत्ता की फिल्म बहु-प्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर मूवी 'डिबुक: द कर्स इज रियल' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है.
विज्ञापन
Read Time:
5 mins
Dybbuk Trailer: सस्पेंस, हॉरर और थ्रिल से भरपूर है ट्रेलर
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री
Topics mentioned in this article