फिल्म 'आदिपुरुष' का जब से टीजर रिलीज हुआ है. तब से फिल्म को रावण के किरदार और वीएफएक्स को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म में सैफ अली खान रावण का रोल कर रहे हैं. ऐसे में बहुत से लोगों ने फिल्म में उनके लुक और किरदार को लेकर सवाल उठाए हैं. कई सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फिल्म की जमकर आलोचना भी की है. इस बीच दिल्ली की रामलीला से एक रावण का लुक सामने आया है, जिसके बाद से बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म 'आदिपुरुष' से बेहतर दिल्ली की रामलीला के रावण को बता रहे हैं.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल्ली की रामलीला का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रामलीला का रावण नजर आ रहा है. जिसमें उसका दस सिर वाला लुक दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में रावण का लुक काफी डरावना लग रहा है. सोशल मीडिया पर दिल्ली की रामलीला के इस रावण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर रामलीला के इस रावण की तुलना फिल्म 'आदिपुरुष' के रावण से कर रहे हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने कमेंट में लिखा, 'ये रावण लेना था सैफ की जगह.' दूसरे ने लिखा, 'आदिपुरुष में इसको कास्ट करना चाहिए था.' अन्य ने लिखा, 'ये आदिपुरुष के रावण से काफी बेहतर है.' इसके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किए हैं. आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष का टीजर देखने के बाद बहुत से लोगों ने फिल्म की तुलना वीडियो गेम से की है. वहीं कुछ बेहद खराब वीएफएक्स बताया है. फिल्म में प्रभास भगवान राम, सैफ अली खान रावण, कृति सेनन सीता और सनी सिंह लक्ष्मण के रोल में हैं.
आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर व्हाइट कलर की आकर्षक ड्रेस में आईं नज़र