Dunki Worldwide Collection Day 4: सालार के आगे नहीं झुकी डंकी, शाहरुख खान की फिल्म ने 4 दिन में कमा डाले इतने करोड़

Dunki Worldwide Box Office Collection Day 4: शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. जवान और पठान की तरह शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने भी बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Dunki Worldwide Collection Day 4: सालार के आगे नहीं झुकी डंकी
नई दिल्ली:

Dunki Worldwide Box Office Collection Day 4: शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. जवान और पठान की तरह शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने भी बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी डंकी को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि डंकी को दुनियाभर में खूब पसंद किया जा रहा है. हालांकि शाहरुख खान की इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही, लेकिन दुनियाभर में डंकी को खूब पसंद किया जा रहा है.

डंकी ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस बात की जानकारी शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट ने दी है. रेड चिली के अनुसार डंकी ने दुनियाभर में 211 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. डंकी में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी और अनिल ग्रोवर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. 

गौरतलब है कि डंकी ने भारत में डंकी ने पहले दिन 29.2 करोड़ और वर्ल्डवाइड 58 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन भारत में यह आंकड़ा 20.12 करोड़ पहुंचा तो वर्लडवाइड 103 करोड़ की कमाई डंकी ने की. तीसरे दिन भारत में यह आंकड़ा 25.5 करोड़ तक पहुंचा है. बताया जा रहा है फिल्म का बजट 120 करोड़ बताया जा रहा है. राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख खान ने पहली बार किसी फिल्म में काम किया है. राजकुमार हिरानी मुन्ना भाई एनबीबीएस, 3 इडियट्स, पीके और संजू जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
Ajmer News: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका तो Police ने ऐसे दिया साथ | Latest | Rajasthan