Dunki Worldwide Box Office Collection Day 19: टाइगर 3 का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ इतनी दूर है शाहरुख खान की डंकी, 19वें दिन कमाए इतने करोड़

Dunki Worldwide Box Office Collection Day 19: शाहरुख खान की डंकी लगातार चर्चा में हैं. पठान और जवान के बाद किंग खान की यह तीसरी फिल्म है. डंकी को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 19 दिन हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
टाइगर 3 का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ इतनी दूर है शाहरुख खान की डंकी
नई दिल्ली:

Dunki Worldwide Box Office Collection Day 19: शाहरुख खान की डंकी लगातार चर्चा में हैं. पठान और जवान के बाद किंग खान की यह तीसरी फिल्म है. डंकी को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 19 दिन हो चुके हैं. शाहरुख खान फिल्म ने कमाई के मामले में खुद को बॉक्स ऑफिस पर बनाया हुआ है. इतना ही नहीं डंकी ने रुपये कमाने में शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है. अब डंकी का अगला टारगेट सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 हैं.

जी हां, शाहरुख खान की डंकी भाईजान की टाइगर 3 को पीछे छोड़ने में 20 करोड़ रुपये दूर है. 19वें दिन डंकी ने इंडिया में 1.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके बाद किंग खान की फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 218 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं वर्ल्डवाइड में डंकी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 445 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसके साथ ही शाहरुख खान की फिल्म सलमान खान की टाइगर 3 से 20 करोड़ रुपये दूर है. टाइगर 3 का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 464 करोड़ रुपये है. 

दुनियाभर में डंकी ने किंग खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, जिसने दुनिया भर में 424.54 करोड़ रुपये की कमाई की थी. डंकी के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अनुसार, फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 436.40 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि प्रभास स्टारर सालार ने डंकी की रफ्तार को कम जरूर किया. यही वजह है कि पठान और जवान की तुलना में डंकी बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा धमाल नहीं कर पाई. फिल्म के बजट को देखते हुए कहें तो डंकी ने अपनी लागत से तीन गुना ज्यादा की कमाई की है. इस लिहाज से फिल्म का कलेक्शन शानदार माना जा सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध