Dunki Vs Salaar: आ गया डंकी वर्सेज सालार का 2023 के आखिरी शनिवार की कमाई का आंकड़ा, जानें SRK या प्रभास कौन निकला आगे....

Dunki Vs Salaar Box Office Collection Of Last Saturday Of 2023: साल 2023 के आखिरी शनिवार को डंकी या सालार कौन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में आगे निकला है. जानें यहां...

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Dunki Vs Salaar Box Office सालार और डंकी में से कौन रहा आगे
नई दिल्ली:

Dunki Vs Salaar Box Office Collection Of Last Saturday Of 2023: साल 2023 का अंत होने और 2024 की शुरुआत होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. वहीं इसका जश्न मनाने की तैयारी सभी ने कर ली है. इसी बीच पिछले हफ्ते रिलीज हुई सालार और डंकी का साल 2023 का आखिरी शनिवार काफी दिलचस्प रहा, जिसमें दोनों ही फिल्मों की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि शाहरुख खान या प्रभास की फिल्म में से कौन किस पर भारी पड़ा है, जो कि देखने लायक है. तो आइए आपको बताते हैं सालार के 9वें दिन की कमाई (Salaar Box Office Collection Day 9) और डंकी के 10वें दिन की कमाई (Dunki Box Office Collection Day 10) की पूरी डिटेल...

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, डंकी ने 10वें दिन यानी साल 2023 के आखिरी शनिवार को 9.25 करोड़ की कमाई हासिल की है, जिसके बाद भारत में डंकी का कलेक्शन 176.47 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 340.10 करोड़ तक पहुंच गया है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है. वहीं उम्मीद है कि साल 2023 के आखिरी रविवार को 350 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर जाएगी. 

सालार की बात करें तो प्रभास की फिल्म ने 9वें दिन यानी शनिवार को 12.50 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की है, जिसके बाद कुल कमाई 329.62 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 485 करोड़ पार हो गया है. जबकि इंडिया ग्रॉस 374.85 करोड़ है. वहीं डंकी को काफी पीछे छोड़ प्रभांत नील की सालार आगे निकल गई है. 

गौरतलब है कि डंकी 21 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी, जिसे डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था. वहीं प्रभास की सालार 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी, जिसे प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया था. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Tejpratap Yadav के खिलाफ Tejashwi Yadav ने खोला मोर्चा | Syed Suhail
Topics mentioned in this article