बर्थडे पर सुबह उठते ही शाहरुख खान फैंस को दे देंगे डंकी का तोहफा, इस वक्त रिलीज होगा फिल्म का टीजर

शाहरुख खान डंकी के पहले टीजर को अपने 58वें बर्थडे पर रिलीज करने वाले हैं. लेकिन डंकी का टीजर कब और कितने बजे रिलीज होगा इसको लेकर किंग खान के फैंस के बीच अभी तक सस्पेंस बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बर्थडे पर सुबह उठते ही शाहरुख खान फैंस को दे देंगे डंकी का तोहफा
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की फिल्म डंकी के टीजर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों सोशल मीडिया पर हर दिन डंकी का नाम ट्रेंड कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब लगभग तय है कि शाहरुख खान डंकी के पहले टीजर को अपने 58वें बर्थडे पर रिलीज करने वाले हैं. लेकिन डंकी का टीजर कब और कितने बजे रिलीज होगा इसको लेकर किंग खान के फैंस के बीच अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन अब साफ हो गया है कि डंकी का टीजर कितने बजे आने वाला है. 

शाहरुख खान का बर्थडे 2 नवंबर को होता है. ऐसे में अपने बर्थडे की सुबह ही किंग खान फैंस को डंकी का तोहफा होने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स और ट्रेंड की मानें तो डंकी का टीजर 2 नवंबर को सुबह 11 बजे रिलीज होगा. हालांकि फिल्म के मेकर्स की ओर से अभी तक इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है. गौरतलब है कि डंकी का टीजर ठीक-ठाक लंबा रहने वाला है. इस बात की जानकारी शाहरुख खान के ऑफिशल फैन क्लब ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. साथ ही यह भी बताया है कि डंकी का टीजर कितनी देर का रहने वाला है. किंग खान ने फैन क्लब ने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'डंकी का टीजर 50 सेकंड और 1.49 मिनट की लंबाई के साथ प्रमाणित हुआ है. सबसे बड़े एक्टर-डायरेक्टर की फिल्म के लिए तैयार रहें.' वहीं Sacnilk के अनुसार डंकी का टीजर 2 नवंबर को रिलीज होने वाला है. 

आपको बता दें कि हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि डंकी को 2024 के लिए पोस्टपोन किया जा सकता है. दरअसल, लेट्स सिनेमा के आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट के अनुसार, पोस्ट-प्रोडक्शन टाइमलाइन में देरी के कारण डंकी को 22 दिसंबर से 2024 के लिए पोस्टपोन किया जा सकता है. जिसके बाद मेकर्स ने डंकी को लेकर अपडेट दिया. यानी डंकी 22 दिसंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी.   
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: Kids के लिए जरूरी Play Space, Sunday Bricks के Mrunal Shah ने साझा की जानकारी