थिएटर के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाएगी शाहरुख खान की 'डंकी', इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Dunki OTT Release: शाहरुख खान की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. वो ओटीटी पर उनकी फिल्म रिलीज होने का वेट करते हैं. शाहरुख की डंकी क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
थिएटर में नहीं देख पाए शाहरुख की डंकी की तो इस ओटीटी पर देख सकते हैं
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. वो ओटीटी पर उनकी फिल्म रिलीज होने का वेट करते हैं. शाहरुख की डंकी क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाकर रखने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है. जी हां अब डंकी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा है. इसी महीने डंकी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. डंकी की ओटीटी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डंकी जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने डंकी के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं.

इस दिन होगी रिलीज
डंकी 6 फरवरी को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर ये फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होती है तो फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगी. डंकी की स्टार कास्ट भी शानदार है. इसमें शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर विक्की कौशल और बोमन ईरानी सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं. डंकी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म से पहली बार शाहरुख और राजकुमार हिरानी साथ में आए हैं.

डंकी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो डंकी अब तक वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म डंकी थी. इससे पहले उनकी पठान और जवान आईं थीं. ये दोनों फिल्में भी हिट साबित हुई हैं. शाहरुख के लिए साल 2023 शानदार रहा है. उनकी तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Jamnagar के बांधनी साड़ी व्यापारियों की केंद्र सरकार से GST को लेकर क्या है मांग?