किसी ट्रेलर से कम नहीं होगा डंकी का टीजर, इस तारीख को आ रहा है शाहरुख खान की फिल्म का टीजर

इस साल शाहरुख खान की तीसरी फिल्म डंकी काफी वक्त से चर्चा में हैं. पठान और जवान के बाद किंग खान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. डंकी इस साल दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
किसी ट्रेलर से कम नहीं होगा डंकी का टीजर
नई दिल्ली:

इस साल शाहरुख खान की तीसरी फिल्म डंकी काफी वक्त से चर्चा में हैं. पठान और जवान के बाद किंग खान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. डंकी इस साल दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. शाहरुख खान की इस फिल्म का निर्देशन 3 इडियट्स, पीके, मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके राजकुमार हिरानी कर रहे हैं. ऐसे में किंग खान के फैंस को उम्मीद है कि डंकी भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहने वाली है. इस बीच डंकी के टीजर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

इस फिल्म का टीजर ठीक-ठाक लंबा रहने वाला है. इस बात की जानकारी शाहरुख खान के ऑफिशल फैन क्लब ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. साथ ही यह भी बताया है कि डंकी का टीजर कितनी देर का रहने वाला है. किंग खान ने फैन क्लब ने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'डंकी का टीजर 50 सेकंड और 1.49 मिनट की लंबाई के साथ प्रमाणित हुआ है. सबसे बड़े एक्टर-डायरेक्टर की फिल्म के लिए तैयार रहें.' वहीं Sacnilk के अनुसार डंकी का टीजर 2 नवंबर को रिलीज होने वाला है. 

Advertisement
Advertisement

2 नवंबर को शाहरुख खान अपना 58वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. ऐसे में फैंस सहित डंकी का इंतजार कर रहे दर्शकों को भी काफी उम्मीद है कि शाहरुख खान अपने फैंस को जन्मदिन पर डंकी के टीजर का खास तोहफा दे सकते हैं. आपको बता दें कि हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि डंकी को 2024 के लिए पोस्टपोन किया जा सकता है. दरअसल, लेट्स सिनेमा के आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट के अनुसार, पोस्ट-प्रोडक्शन टाइमलाइन में देरी के कारण डंकी को 22 दिसंबर से 2024 के लिए पोस्टपोन किया जा सकता है. जिसके बाद मेकर्स ने डंकी को लेकर अपडेट दिया. यानी डंकी 22 दिसंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War