5 गर्लफ्रेंड के साथ डंकी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने निकला शख्स, पता चलते ही शाहरुख खान बोले- क्या जिंदगी है

डंकी की जितने भी गाने, पोस्टर और ट्रेलर आए, सभी को दर्शकों को खूब प्यार मिला है. वहीं शाहरुख खान के फैंस डंकी देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. किंग खान का एक फैन अपनी 5 गर्लफ्रेंड के साथ डंकी देखने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
5 गर्लफ्रेंड के साथ डंकी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने निकला शख्स
नई दिल्ली:


शाहरुख खान की डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन संजू, मुन्ना भाई एमबीबीएस और पीके जैसी फिल्म बना चुके राजकुमार हिरानी कर रहे हैं. डंकी में पहली बार शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल नजर आने वाले हैं. अब तक फिल्म की जितने भी गाने, पोस्टर और ट्रेलर आए, सभी को दर्शकों को खूब प्यार मिला है. वहीं शाहरुख खान के फैंस डंकी देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. किंग खान का एक फैन अपनी 5 गर्लफ्रेंड के साथ डंकी देखने जा रहा है. 

फैन की पांच गर्लफ्रेंड के बारे में जान शाहरुख खान भी हैरान हो गए और बोले- क्या जिंदगी है. दरअसल डंकी की रिलीज से एक दिन पहले किंग खान ने एक्स अकाउंट पर #AskSRK सेशन रखा. इस दौरान उन्होंने फैंस के सवाले के जवाव दिए. शाहरुख खान के एक फैन ने उन्हें डंकी की टिकट शेयर करते हुए बताया है.'शाहरुख खान सर, मैं अपनी 5 गर्लफ्रेंड्स के साथ डंकी फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने जा रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि उनमें आंसुओं से ज्यादा हंसी होगी.'

फैन की इस बात का किगं खान ने शानदार अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने जवान में लिखा, 'क्या जिंदगी है.' सोशल मीडिया पर फैन और शाहरुख खान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस पोस्ट को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि डंकी के साथ प्रभास की फिल्म सालार भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. डंकी 21 दिसंबर और सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन सिनेप्रेमियों की पहली पसंद सालार है क्योंकि इसने शाहरुख की डंकी को पीछे छोड़ दिया है. प्रशांत नील की सालार के पूरे इंडिया में 6439 शो है, जिसके लिए 5,77,406 टिकटों की बिक्री के साथ 12.67 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुका है. वहीं शाहरुख खान की डंकी के कुल शोज 12608 है, जिसके लिए अब तक 3,60,508 टिकट बिक चुके हैं. जिससे 10.26 करोड़ रुपये कमाए हैं. डंकी ने मंगलवार तक सालार से बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन एक ही दिन में पासा पलट गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Bhuwan Ribhu ने बाल विवाह के खिलाफ प्रतिज्ञा ली | NDTV India