डंकी एक्टर हुआ अस्पताल में भर्ती, दोस्त ने मांगी इलाज के लिए आर्थिक मदद

बॉलीवुड एक्टर वरुण कुलकर्णी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. वह किडनी की गंभीर बीमारी के कारण मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं. वरुण कुलकर्णी को शाहरुख खान और विक्की कौशल के साथ फिल्म डंकी में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डंकी एक्टर हुआ अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर वरुण कुलकर्णी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. वह किडनी की गंभीर बीमारी के कारण मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं. वरुण कुलकर्णी को शाहरुख खान और विक्की कौशल के साथ फिल्म डंकी में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. इस मुश्किल समय में वरुण कुलकर्णी आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे हैं. ऐसे में उनके दोस्त रोशन शेट्टी ने सोशल मीडिया पर वरुण कुलकर्णी की तस्वीर शेयर फैंस और लोगों से आर्थिक मदद की अपील की है. मंगलवार को वरुण कुलकर्णी के दोस्त रोशन शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अभिनेता के स्वास्थ्य की जानकारी शेयर की. 

रोशन शेट्टी ने खुलासा किया कि वरुण कुलकर्णी अस्पताल के बिलों का भुगतान करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अस्पताल के बिस्तर पर आराम कर रहे वरुण कुलकर्णी की कई तस्वीरें शेयर करते हुए रोशन शेट्टी ने लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त और थिएटर के सह-कलाकार, वरुण कुलकर्णी इन दिनों किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. रुपये जुटाने के हमारे पिछले प्रयासों के बावजूद, उनके इलाज का खर्च बढ़ता जा रहा है. उन्हें नियमित चिकित्सा देखभाल और आपातकालीन अस्पताल के दौरे के साथ-साथ हफ्ते में 2-3 बार डायलिसिस की जरूरत होती है. अभी दो दिन पहले वरुण को आपातकालीन डायलिसिस सेसेशन के लिए अस्पताल ले जाया गया था.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'वरुण कुलकर्णी न केवल एक शानदार कलाकार हैं, बल्कि एक दयालु और निस्वार्थ इंसान भी हैं. उन्होंने बहुत कम उम्र में अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था और तब से ही वे एक सेल्फ-मेड इंसान हैं, जो सभी मुश्किलों के बावजूद थिएटर के लिए अपने जुनून को आगे बढ़ा रहे हैं. हालांकि, एक कलाकार के जीवन में अक्सर आर्थिक चुनौतियां आती हैं, और इस मुश्किल समय में, उन्हें हमारे सपोर्ट की पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरत है." रोशन शेट्टी ने शेयर किया कि उनके कई दोस्त और शुभचिंतक इस कठिन समय में वरुण कुलकर्णी का सपोर्ट करने के लिए एक साथ आ रहे हैं. उन्होंने लिखा,'आपका सपोर्ट चाहे कितना भी हो, बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है. इस मैसेज को शेयर करने से भी ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद मिल सकती है जो मदद कर सकते हैं. आइए वरुण को मंच पर वापस लाने में मदद करने के लिए एक साथ आते हैं, जहां वह है.' डंकी के अलावा, वरुण कुलकर्णी ओटीटी सीरीज़ स्कैम 1992 और द फैमिली मैन में भी नज़र आए.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shivraj Singh On Air India: महंगे हवाई सफर में सुधाओं का आभाव क्यों है? | Democrazy | NDTV India