OTT पर आ है साउथ की ये जबरदस्त फिल्म, इस तारीख को होगी रिलीज

ये एक्शन ड्रामा फिल्म कन्नन भाई और उनके गिरोह के इर्द-गिर्द घूमती है. यह गिरोह जो अपराध का हब बन चुके शहर के शक्तिशाली लोगों में से है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दुलकर सलमान
नई दिल्ली:

दुलकर सलमान की लेटेस्ट फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' 24 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म में शबीर कल्लारक्कल, प्रसन्ना, गोकुल सुरेश, ऐश्वर्या लक्ष्मी, नायला उषा, चेंबन विनोद जोस, शम्मी थिलाकन, सरन, शांति कृष्णा और अनिखा सुरेंद्रन अहम रोल में थे. दुलकर सलमान की लीड रोल वाली 'किंग ऑफ कोठा' फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर आ रही है. हालांकि यह सितंबर की शुरुआत में रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी वजह से पोस्टपोन हो गई.

'किंग ऑफ कोठा' के मेकर्स ने अब ऑफीशियली फिल्म की ओटीटी रिलीज की डेट अनाउंस कर दी है. अगर आप भी इस फिल्म के इंतजार में थे तो बता दें कि अब 29 सितंबर से आप ये फिल्म डिज्नी हॉट स्टार पर देख सकेंगे. 

यहां देखें पोस्ट:

ये एक्शन ड्रामा फिल्म कन्नन भाई और उनके गिरोह के इर्द-गिर्द घूमती है. यह गिरोह जो अपराध का हब बन चुके शहर के शक्तिशाली लोगों में से है. ये गैंगस्टर ड्रामा दुलकर सलमान के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन और पावर-पैक स्टंट से भरपूर है. ये साबित करता है कि उन्होंने बतौर एक्टर अपनी लिमिट्स और बढ़ा दी हैं. 'किंग ऑफ कोठा' दुलकर के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक थी. इसे वेफरर फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने सपोर्ट किया है. इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर जोशी के बेटे अभिलाष जोशी ने डायरेक्ट किया था.

इसके अलावा आप दुलकर सलमान को नेटफ्लिक्स पर मौजूद वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' में राजकुमार राव और गुलशन देवैया के साथ भी देख सकते हैं. ये वेब सारीजी राज और डीके के डायरेक्शन में आई. इसमें सतीश कौशिक ड्रग माफिया के रोल में थे.

Featured Video Of The Day
Gaza Peace Plan का दुश्मन Israel? | Erdogan के बयान से मचा हड़कंप | Hamas Peace Talks | Trump | Egypt