Dulhan Ki Vidai Ka Video: रोती हुई दुल्हन की मां ने की जबरदस्ती विदाई
नई दिल्ली:
शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. इस मौके पर हंसी खुशी का माहौल होता है तो वहीं कई बार इमोशनल कर देने वाले पल भी आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जो विदाई का है. वीडियो में दिख रहा है कि रोती –बिलखती दुल्हन विदाई के समय अपने दुल्हन के साथ कार में बैठती है. वह मायके के छुटने के गम में रो रही है, लेकिन जब पीछे पलट कर देखती है तो उसकी मां खुश होती दिख रही है. अपनी मां को इस तरह देख कर दुल्हन हक्की-बक्की रह जाती है.
Featured Video Of The Day
NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: नक्सलवाद से लेकर डबल इंजन सरकार, क्या बोले CM Vishnu Deo Sai