इमरजेंसी की वजह से अमिताभ बच्चन की इस फिल्म में किए गए थे कई बदलाव, पांच साल बाद हुई रिलीज तो बन गई ब्लॉकबस्टर

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की हिट मूवीज की बात करें तो सबसे पहले नाम याद आता है मूवी शोले का और फिर छुपके छुपके का. एक और फिल्म थी जिसमें ये दोनों सितारे साथ नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इमरजेंसी के वक्त हो गई थी इस फिल्म की घोषणा, इस साल हुई रिलीज
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की हिट मूवीज की बात करें तो सबसे पहले नाम याद आता है मूवी शोले का और फिर छुपके छुपके का. एक और फिल्म थी जिसमें ये दोनों सितारे साथ नजर आए. साथ काम किया. पर्दे पर दोनों आमने सामने दिखे. लेकिन हकीकत ये थी कि फिल्म के दौरान दोनों के बीच बिलकुल नहीं बन रही थी. दोनों के बीच कोल्ड वॉर जैसा माहौल था, जिसका खामियाजा भुगत रहे थे फिल्म के मेकर्स. इस बीच देश में इमरजेंसी लगी और इसका भी फिल्म को नुकसान उठाना पड़ा. क्या आप जानते हैं ये कौन सी मूवी थी.

इमरजेंसी के चलते हुए बदलाव

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की इस फिल्म का नाम है राम बलराम. जो रिलीज तो साल 1980 में हुई. लेकिन इस पर काम काफी पहले ही शुरू हो चुका था. फिल्म रिलीज से करीब चार से पांच साल पहले ही इसके कॉन्सेप्ट पर काम शुरू हो चुका था और शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी. इसी बीच इमरजेंसी भी लग गई. ये वो दौर था जब फिल्मों में क्या दिखाया जाएगा और किस तरह दिखाया जाएगा ये भी सरकारी नुमाइंदे ही तय कर रहे थे. जिसके चलते फिल्म के डायरेक्टर विजय आनंद को अपनी फिल्म में बहुत से बदलाव करने पड़े. करीब 21 महीने बाद इमरजेंसी हटा दी गई. हालांकि फिर विजय आनंद ने ये तय किया कि अब जो बदलाव हो चुके हैं उन्हीं के साथ फिल्म रिलीज करते हैं.

दिग्गज हीरोज में अनबन

इस फिल्म पर जब काम शुरू हुआ तब धर्मेंद्र काफी सीनियर थे. और, अमिताभ बच्चन को जंजीर के बाद नई नई कामयाबी मिली थी. धर्मेंद्र इतने बिजी थे कि वो शूटिंग पर ज्यादा समय नहीं दे पाते थे. इस वजह से शूटिंग का समय काफी लंबा खिंचा. इमरजेंसी भी मुश्किलें बढ़ा रही थी. जिस वजह से शूटिंग में ही चार साल से ज्यादा का वक्त लग गया. इस दरम्यान अमिताभ बच्चन भी हिट एक्टर बन चुके थे. जिसकी वजह से धर्मेंद्र के भाव कम हो गए थे. इसके बाद दोनों के बीच कॉल्ड वॉर भी नजर आने लगा. किस्सा तो ये भी है कि डबिंग के समय नाराज होकर विजय आनंद घर चले गए और डबिंग पर आना ही बंद कर दिया. खैर जैसे तैसे फिल्म पूरी हुई और साल 1980 में रिलीज हो सकी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: Animation से समझिए महाराष्ट्र में सीटों का गणित