दृश्यम 3 की रिलीज डेट फाइनल, डायरेक्टर बोले- बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं, दर्शकों का दिल जीतना है

दृश्यम 3 को लेकर बड़ा अपडेट आया है. फिल्म के राइटर-डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने बताया है कि फिल्म कब रिलीज होगी और इस बार क्या खास देखने को मिलेगा?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Drishyam 3 Release Date Finalised: मोहनलाल और अजय देवगन की दृश्यम 3 को लेकर बड़ा अपडेट
नई दिल्ली:

दृश्यम इंडियन सिनेमा की उन चुनिंदा फिल्मों में से है, जिसने दर्शकों को सीट से बांधकर रखने की ताकत दिखाई. थ्रिल, इमोशन और सस्पेंस का ऐसा कॉम्बिनेशन शायद ही किसी और फिल्म में देखने को मिला हो. मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म में मोहनलाल ने जॉर्ज कुट्टी का किरदार निभाया था, जो अपने परिवार को बचाने के लिए किसी भी हद से गुजर जाने को तैयार है. यही किरदार जब हिंदी रीमेक में अजय देवगन ने निभाया तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाका कर दिया. पहले और दूसरे दोनों पार्ट्स ने जबरदस्त सफलता हासिल की, और अब फैंस का रोमांच तीसरे पार्ट को लेकर चरम पर है.

दृश्यम 3 को लेकर क्या बोले डायरेक्टर

हाल ही में सोशल मीडिया पर दृश्यम 3 के राइटर और डायरेक्टर जीतू जोसेफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने कहा, 'मुझे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की चिंता नहीं है, मेरी सोच सिर्फ इतनी है कि ये फिल्म ऑडियंस के लिए एक बेहतरीन अनुभव हो.' उन्होंने ये भी बताया कि दृश्यम 3 की कहानी पहले दो पार्ट्स से बिल्कुल अलग होगी. फिल्म में 'दृश्यम 2' के चार साल बाद की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें जॉर्ज कुट्टी की जिंदगी के नए पहलू सामने आएंगे. एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1.84 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैंस इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे फिल्म का इंतजार अब और नहीं कर सकते.

कब होगी रिलीज?

दृश्यम 3 की शूटिंग अक्टूबर 2025 से मलयालम और हिंदी दोनों भाषाओं में शुरू होगी. रिलीज डेट भी 2 अक्टूबर 2026 तय है. मलयालम वर्जन में मोहनलाल एक बार फिर जॉर्ज कुट्टी के रोल में दिखेंगे. वहीं हिंदी रीमेक में अजय देवगन, श्रिया सरन, तब्बू, अक्षय खन्ना और इशिता दत्ता जैसे कलाकार एक बार फिर नजर आ सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Bagpat Forced Conversion का पूरा सच | अश्लील वीडियो बनाकर बदला लड़की धर्म, नाम रखा मुस्कान | UP News