मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी दृश्यम के तीसरे सीक्वल की घोषणा कर दी है. इस फिल्म के अब तक दो पार्ट आ चुके हैं. दोनों की पार्ट को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इतना ही नहीं दृश्यम 1 और दृश्यम 2 को कई भाषाओं में रीमेक कर रिलीज किया गया है. अब 20 फरवरी को मोहनलाल ने दृश्यम 3 की घोषणा कर डाली है. उनकी इस फिल्म का निर्देशन भी जीतू जोसेफ करने वाले हैं. अपनी इस फिल्म की घोषणा मोहनलाल ने सोशल मीडिया के जरिए की है.
उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दृश्यम 3 के मेकर्स के साथ एक तस्वीर शेयर कर फिल्म की घोषणा की है. मोहन लाल ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'अतीत कभी चुप नहीं रहता.' सोशल मीडिया पर मोहनलाल का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस कमेंट कर दृश्यम 3 के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. आपको बता दें कि दृश्यम एक क्राइम थ्रिलर है जिसने मलयालम सिनेमा को एक बड़े स्तर पर पहुंचा दिया. यह फिल्म इतनी सफल रही कि इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, सिंहली और यहां तक कि चीनी में भी बनाया गया.