अप्रैल के महीने में मोहनलाल और डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने एक रिपोर्ट में बताया था कि, 'दृश्यम 3' मलयालम में ही नहीं बल्कि हिंदी में भी रिलीज होगी. रिपोर्ट में मोहनलाल स्टारर फिल्म को पूरे भारत में रिलीज करने को भी कहा गया है. जिसको देखते हुए अजय देवगन स्टारर फिल्म के लिए एक परेशानी हो सकती है क्योंकि इसको नॉर्थ ऑडियंस ने काफी पसंद किया है. ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि, अगर ओरिजिनल फिल्म ही हिंदी में रिलीज होती है तो क्या दर्शक इसका हिंदी वर्जन देखना चाहेंगे? इसलिए ही दोनों फिल्मों के बीच काफी ज्यादा कॉम्पिटिशन देखने को मिल सकता है.
फॉर्मल अनाउंसमेंट करके दी गई फिल्म की कंफर्मेशन
इन सब शंकाओं के बीच ही अजय देवगन स्टारर फिल्म 'दृश्यम 3' की कंफर्मेशन सामने आ गई है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 29 मई 2025 को SEBI की लिस्टिंग ऑब्लिगेशन और डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट के रेगुलेशन 30 के तहत बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में एक फॉर्मल अनाउंसमेंट में फिल्म की कंफर्मेशन दे दी गई है. प्रोडक्शन हाउस पैनोरमा स्टूडियोज की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है. इस पत्र में कहा गया है कि, एक बार फिर से अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे. साथ ही 'दृश्यम 2' के बाद अभिषेक पाठक ही 'दृश्यम 3' को भी डायरेक्ट करेंगे.
दृश्यम के दोनों पार्ट्स ने मचाया था धमाल
इस अनाउंसमेंट से ये तो तय है कि, हिंदी फ्रैंचाइजी के फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इंतजार कर रहे हैं. 'दृश्यम' के दोनों ही पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन किया था. फिल्म की खबर तब स्पष्ट हुई जब अजय देवगन 'मां' के ट्रेलर लॉन्च में गए थे और उनसे 'दृश्यम 3' के बारे में पूछा गया था. अजय देवगन जवाब देने ही वाले थे कि तभी ही, होस्ट ने रोक दिया कि 'दृश्यम 3' के बारे में बात करने के लिए ये मंच नहीं है और इसको टाल दिया था.
प्रोजेक्ट की कंफर्मेशन से फैंस हुए एक्साइटेड
फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' दोनों में ही तब्बू लीड रोल में नजर आई थीं. दोनों ही फिल्म में मीरा देशमुख विजय सलगांवकर का पीछा करती नजर आई हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरे पार्ट में भी तब्बू इस फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं. लेकिन इसे लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
दृश्यम 1 और 2 के बाद अब आने वाली है दृश्यम 3, फिर से विजय सलगांवकर बनेंगे अजय देवगन
इस पत्र में कहा गया है कि, एक बार फिर से अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे. साथ ही 'दृश्यम 2' के बाद अभिषेक पाठक ही 'दृश्यम 3' को भी डायरेक्ट करेंगे.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
दृश्यम 3 हुई कंफर्म, इस बार होगा और भी बड़ा धमाका
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
IPL 2026 Auctions: 77 खिलाड़ियों पर बोली, भारतीय Youngsters पर भी पैसों की बरसात, परिवार में जश्न
Topics mentioned in this article