Drishyam 2 Box Office Collection Day 14: लगातार शानदार कमाई कर रही है अजय देवगन की 'दृश्यम 2', जानें 14वें दिन की कमाई

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, अक्षय खन्ना और तब्बू की फिल्म दृश्यम 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं. लेकिन इसकी कमाई करने का सिलसिला लगातार जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लगातार शानदार कमाई कर रही है अजय देवगन की 'दृश्यम 2'
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, अक्षय खन्ना और तब्बू की फिल्म दृश्यम 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं. लेकिन इसकी कमाई करने का सिलसिला लगातार जारी है. फिल्म दृश्यम 2 ने घरेलू कमाई में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म को आने वाले दिनों को और अच्छी कमाई करने की उम्मीद लगाई जा रही है. खास बात यह है कि फिल्म दृश्यम 2 ने 14वें दिन भी शानदार कमाई की है.

अजय देवगन की इस फिल्म का कुल कलेक्शन 163.47 करोड़ रुपये रहा है. जिसमें 14वें दिन फिल्म ने 4.30 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह शुरुआती आंकड़े हैं. लेकिन तमाम ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि आने वाले वीकेंड में फिल्म दृश्यम 2 की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है आपको बता दें कि इस फिल्म ने अपने फर्स्ट डे 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं अपने दूसरे और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 20 करोड़ से ज्यादा रहा है.

गौरतलब है कि सस्पेंस और थ्रिलर फिल्‍म दृश्यम 2 इस साल 5वीं हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है. इस साल की टॉप 4 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में गंगूबाई काठियाबाड़ी है, जिसने कुल 211 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं बताया जा रहा है कि फिल्म दृश्यम 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के काफी करीब है. बता दें कि फिल्म दृश्यम 2 साल 2015 में आई दृश्यम का सीक्वल है. जिसे दर्शकों को काफी प्यार मिला था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Energy Drink Controversy: शमी ने निभाया 'धर्म'... मौलाना नहीं समझे मर्म!