Drishyam 2 Box Office Day 10: पूरी दुनिया के दिलों को जीत रही है अजय देवगन 'दृश्यम 2', जल्द होगी 200 करोड़ के क्लब में शामिल

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं. अपने इन 10 दिनों पर अजय देवगन की यह फिल्म लगातार दर्शकों के दिलों को जीत रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अजय देवगन की यह फिल्म जल्द 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं. अपने इन 10 दिनों पर अजय देवगन की यह फिल्म लगातार दर्शकों के दिलों को जीत रही है. फिल्म 'दृश्यम 2' को केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी प्यार मिल रही है. यही वजह है कि अजय देवगन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इतना ही नहीं फिल्म 'दृश्यम 2' बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. 

अजय देवगन की यह फिल्म जल्द 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. फिल्म 'दृश्यम 2' भारत में बहुत 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने में महज चंद कदम दूर है, जबकि आने वाले दिनों में फिल्म दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. sacnilk के मुताबिक फिल्म 'दृश्यम 2' ने भारत में 149 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. जबकि फिल्म ने दुनियाभर में 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. 

इस हिसाब से फिल्म 'दृश्यम 2' ने दुनियाभर में कुल 181 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की इस फिल्म की परफॉर्मेंस को देखते हुए तमाम ट्रेड एनालिस्ट को उम्मीद है कि फिल्म 'दृश्यम 2' बहुत जल्द 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. आपको बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू, अक्षय खन्ना और श्रेय सरन सहित की दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में सभी की एक्टिंग को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?