बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा, जो आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का हिस्सा थीं, लेकिन उन्हें 'ड्रीम गर्ल 2' में अनन्या पांडे ने रिप्लेस कर दिया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में नुसरत भरूचा ने इस बारे में दुख जताया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि उन्हें 'ड्रीम गर्ल 2' में क्यों नहीं लिया गया था. अब इस पूरे मामले में फिल्म के निर्देशक राज शांडिल्य ने प्रतिक्रिया दी है. निर्देशक ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया है.
राज ने बताया कि 'ड्रीम गर्ल 2' एक सीक्वल नहीं, बल्कि फ्रेंचाइजी फिल्म थी. उन्होंने कहा, "अगर ये सीक्वल होता, तो नुसरत को जरूर लिया जाता. 'ड्रीम गर्ल' की कहानी वहीं खत्म हो गई थी, जब आयुष्मान और नुसरत के किरदार एक हो गए थे. हम एक नई कहानी दिखाना चाहते थे, इसलिए हमने आयुष्मान, मनजोत सिंह और अनु कपूर जैसे मुख्य किरदारों को रखा और अनन्या को नई लड़की के रूप में चुना."
उन्होंने आगे कहा कि इसमें निराश होने की कोई बात नहीं है. राज ने बताया, "नुसरत ने मुझसे एक बार पूछा था कि उन्हें 'ड्रीम गर्ल 2' में क्यों नहीं लिया गया. मैंने उन्हें यही समझाया कि कहानी के हिसाब से हमें एक नई लड़की चाहिए थी. इसमें दुखी होने की कोई बात नहीं है. जब हम तीसरा पार्ट बनाएंगे, तब अनन्या नहीं होगी, कोई और नई लड़की होगी." राज ने नुसरत को अपना "प्यारा दोस्त" बताया और कहा कि वह जल्द ही उनके साथ एक नई फिल्म पर काम करने की योजना बना रहे हैं.
इससे पहले, नयनदीप रक्षित को दिए इंटरव्यू में नुसरत ने 'ड्रीम गर्ल 2' में रिप्लेस होने पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा, "मुझे बहुत दुख हुआ जब मैं अपनी ही फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं थी. बाकी सभी कलाकार वही थे, सिर्फ लड़की बदल दी गई. ये मुझे ठीक नहीं लगा. लेकिन कोई बात नहीं, मैं उस चीज से नहीं लड़ सकती जो बदलने वाली नहीं. वो कहेंगे, 'हमें तुम नहीं चाहिए.' ये उनकी पसंद है, मैं इसे नहीं बदल सकती."
राज शांडिल्य ने साफ किया कि नुसरत के साथ उनका रिश्ता दोस्ताना है और वह भविष्य में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. फैंस अब ये देखने के लिए उत्साहित हैं कि क्या नुसरत और राज की जोड़ी किसी नई फिल्म में साथ नजर आएगी.