आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 ने इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है. उनके साथ पहली बार अनन्या पांडे पर्दे पर एक्टिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं. ड्रीम गर्ल 2 में हर कोई आयुष्मान खुराना की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बीते दिनों इस फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी चर्चा में रही थी. ऐसे में अब ड्रीम गर्ल 2 के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जिसमें फिल्म को ठीक-ठाक ओपनिंग की है. जिससे उम्मीद की जा रही है कि फिल्म इस वीकेंड अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
ड्रीम गर्ल 2 ने अपने पहले दिन 7-9 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह आंकड़े दोपहर के शो तक की है. हालांकि यह अभी अनुमानित आंकड़े हैं. खास बात यह है कि ड्रीम गर्ल 2 का मुकाबला सनी देओल की फिल्म गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से है. आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना एक बार फिर पूजा बनकर ड्रीम गर्ल 2 में दिल का टेलीफोन बजाने आ गए हैं. ताजा आंकड़ों की बात करें तो आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने पीवीआर में 14,150, आइनॉक्स में 6300 और सिनेपॉलिस में 6100 की एडवांस बुकिंग हासिल की है. इस हिसाब ने अब तक इन तीन चैनों में ड्रीम गर्ल 2 ने 26,550 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर ली है.
ड्रीम गर्ल 2 का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है. एकता कपूर और शोभा कपूर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म में लीड रोल में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे हैं. इसके अलावा फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, सीमा पाहवा, विजय राज, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, रंजन राज, मनोज जोशी और अन्नू कपूर भी सहायक भूमिकाओं में हैं. फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में एक बार फिर से आयुष्मान खुराना पूजा के रोल में नजर आने वाले हैं.