Double iSmart OTT: स्त्री 2 से टकराने 25 दिन पहले आई थी संजय दत्त की डबल ईस्मार्ट, अब गुपचुप इस ओटीटी पर हो गई रिलीज

Double iSmart OTT Release: 15 अगस्त को रिलीज हुई संजय दत्त और राम पोथिनेनी की फिल्म डबल ईस्मार्ट ओटीटी पर रिलीज हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Double iSmart On Prime Video: अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई डबल ईस्मार्ट
नई दिल्ली:

Double iSmart OTT Release: एक तरफ जहां स्त्री 2 की बॉक्स ऑफिस पर कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है और दूसरी तरफ इससे टकराने वाली 15 अगस्त को रिलीज हुई संजय दत्त और राम पोथिनेनी की फिल्म डबल ईस्मार्ट अब 25 दिनों में ही अचानक ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है. दरअसल, प्राइम वीडियो ने आज यानी 5 सितंबर को तेलुगु एक्शन साइंस-फिक्शन थ्रिलर-डबल आईस्मार्ट के ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की तारीख की घोषणा कर दी है. इसमें राम पोथिनेनी और संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. 

अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई डबल ईस्मार्ट

पुरी कनेक्ट्स के बैनर तले पुरी जगन्नाथ द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित इस फिल्म में सयाजी शिंदे, काव्या थापर और बानी जे जैसे कलाकारों भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. डबल आईस्मार्ट आज से प्राइम वीडियो पर तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में डब करके भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध है. 

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखें तो 90 करोड़ के बजट में बनी डबल ईस्मार्ट ने 25 दिनों में 40 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि 50 करोड़ का घाटा मेकर्स को हुआ है. हालांकि बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने 7.35 करोड़ की कमाई हासिल की थी, जिसमें 6.9 करोड़ तेलुगू में और हिंदी में 45 लाख की कमाई फिल्म ने हासिल की थी. जबकि यह आंकड़ा दूसरे दिन 2.25 करोड़ तक ही पहुंच पाया. वहीं भारत में फिल्म का कलेक्शन 9.60 करोड़ तक ही पहुंच पाया है. 14 करोड़ तक ही पहुंच पाया है. इसके बाद कमाई में गिरावट देखने को मिली. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Gadchiroli में Devendra Fadnavis का कदम, Shivsena के मुखपत्र ने की सराहना | Maharashtra News