Double ISmart Box Office Collection Day 1: डबल इस्मार्ट को स्त्री 2 से जोरदार टक्कर, राम पोथिनेनी और संजय दत्त की फिल्म का जानें कलेक्शन

Double ISmart Box Office Collection Day 1: डबल इस्मार्ट 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई है. जानें राम पोथिनेनी और संजय दत्त की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए कितने करोड़.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Double ISmart Box Office Collection Day 1: डबल इस्मार्ट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

Double ISmart Box Office Collection Day 1: डबल इस्मार्ट फिल्म 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस पैन इंडिया फिल्म में संजय दत्त और राम पोथिनेनी लीड रोल में हैं. फिल्म को पुरी जगन्नाद ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म आईस्मार्ट शंकर की सीक्वल है. डबल इस्मार्ट तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिव्यू आने लगे हैं. लेकिन फिल्म स्त्री 2 के साथ मुश्किल मुकाबले में फंस गई है. हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 को सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. जिसकी वजह से आज रिलीज हुई खेल खेल में, वेदा, तंगलान और डबल इस्मार्ट के लिए मुश्किल पैदा होती नजर आ रही है.

राम पोथिनेनी और संजय दत्त की डबल इस्मार्ट का पहले दिन का कलेक्शन आ गया है. सेकनिल्क के मुताबकि, डबल इस्मार्ट ने लगभग 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. एडवांस बुकिंग के मद्देनजर अभी तक फिल्म की नॉर्थ में कमजोर शुरुआत मानी जा रही है. जबकि साउथ में डबल इस्मार्ट को रवि तेजा की मिस्टर बच्चन से जरूर नुकसान पहुंचने की उम्मीद है. फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

राम पोथिनेनी और संजय दत्त की डबल इस्मार्ट में काव्या थापर, सयाजी शिंदे, बानी जे, गेटअप श्रीनू, अली और मकरंद देशपांडे भी मुख्य किरदारों में हैं. 15 अगस्त और रक्षा बंधन के लंबे वीकेंड की वजह से हर कोई इसका फायदा उठाना चाहता है. तभी तो स्त्री 2, खेल खेल में, वेदा, मिस्टर बच्चन, डबल इस्मार्ट, तंगलान और रघु ताता जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका