जब एक टॉफी खाते ही 'मजनू' 'लैला' को कर देता था इंप्रेस, दूरदर्शन के विज्ञापन का लोग करते थे बेसब्री से इंतजार

उस दौर के ऐड्स की बात ही अलग थी, मनमोहक दृश्य और लुभावने जिंगल्स दर्शक को अंत तक बांधे रखते थे. अगर आप का भी बचपन 90 के दशक में बीता है तो आपने भी कई मनोरंजक एड्स को जरूर एन्जॉय किया होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
90’s में मिल गया था अपनी ‘लैला’ को इंप्रेस करने का यूनिक आइडिया
नई दिल्ली:

टीवी देखते हुए जैसे ही कोई ऐड सामने आता है हमारे हाथ अपने आप रिमोट की तरफ बढ़ जाते हैं और हम चैनल बदल देते हैं. ये आज की कहानी है लेकिन 90 के दशक में लोग बकायदा पूरा ऐड फुल इंटरेस्ट के साथ देखते थे. उस दौर के ऐड्स की बात ही अलग थी, मनमोहक दृश्य और लुभावने जिंगल्स दर्शक को अंत तक बांधे रखते थे. अगर आप का भी बचपन 90 के दशक में बीता है तो आपने भी कई मनोरंजक एड्स को जरूर एन्जॉय किया होगा. अगर आज भी वो एड्स चला दिया जाए तो आप जिंगल गाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. हालांकि कुछ ऐड्स ऐसे भी होते थे जिन्हें देखकर आज शायद कुछ फर्क न पड़े लेकिन उस दौर में घर के बड़े बुजुर्ग जरूर टीवी बंद कर दिया करते थे या चैनल बदल दिया करते थे.  

लैला' को इंप्रेस करने की तरकीब

ऐसा ही एक ऐड था मिंटो फ्रेश का ऐड. जिसमें एक लड़की कुएं से पानी निकालती है. वो अपने बॉयफ्रेंड से रूठी है. लड़की को ऐड में कहा गया है लैला और लड़के को मजनूं. लैला रूठी है और मजनूं मना रहा है. इसी बीच विलेन की एंट्री होती है जो लैला को अपना बनाना चाहता है. लेकिन उससे पहले ही मजनूं मिंटो फ्रेश खाता है और लैला मान जाती है. जिसके बाद पंच लाइन आती है कि लैला को करना हो इंप्रेस तो खाएं मिंटो फ्रेश. उस दौर में प्रसारित होने वाले ऐड के मुकाबले ये ऐड थोड़ा ज्यादा बेबाक था. 

चैनल बदल देते थे पापा

इस ऐड को देखकर एक यूजर ने कमेंट किया है कि ये ऐड जब भी आता था पापा चैनल बदल देते थे. जिसके बाद इस ऐड का वीडियो शेयर करने वाले ट्विटर हैंडल 90's किड ने सवाल भी किया है कि इस ऐड में आखिर क्या गलत है. एक यूजर ने कमेंट किया कि वो आज तक रानी और पानी की राइमिंग यूज करते हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये बहुत ही क्रिएटिव ऐड है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Patna Visit: राहुल की Lalu-Tejashwi से मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?