पापा सनी देओल दो महीने से बॉक्स ऑफिस ढा रहे हैं गदर, मगर बेटे की फिल्म का हुआ ऐसा हाल पहले ही दिन कैंसिल करने पड़े शो

सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल का बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन बुरा हाल हो गया है. उनकी डेब्यू फिल्म 'दोनों' को देखने के लिए दर्शक नहीं मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया की फिल्म दोनों के शो कैंसिल
नई दिल्ली:

एक तरफ सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर दो महीने से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, उनकी फिल्म को हर दिन दर्शकों का प्यार मिल रहा है. लेकिन सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल का बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन बुरा हाल हो गया है. उनकी डेब्यू फिल्म 'दोनों' को देखने के लिए दर्शक नहीं मिल रहे हैं. राजवीर देओल ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. उनके साथ बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा ठकेरिया ने भी डेब्यू किया है.

इतना ही नहीं 'दोनों' के साथ सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. ऐसे में तीन नए फ्रेश चेहरों की फिल्म 'दोनों' को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है. इस फिल्म को देखने के लिए पहले दिन के सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक के सभी शो कैंसिल किए गए हैं. यह दावा खुद को ट्रेड एनालिस्ट कहने वाले एक्टर केआरके (कमाल आर खान) ने किया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म 'दोनों' के लिए लिखा, 'दर्शक नहीं मिलने के कारण पूरे भारत में फिल्म दोनों के शाम 5 बजे तक के सभी शो रद्द कर दिए गए हैं. यह एक मेगा ब्लॉकबस्टर है.'

Advertisement
Advertisement

फिल्म 'दोनों' की कहानी की बात करें तो यह दो अजनबियों की प्रेम कहानी है, जिनकी मंजिल एक है. खास बात यह है कि राजश्री प्रोडक्शन के अंदर बनने वाली फिल्म दोनों 59वीं फिल्म है. आपको बता दें कि फिल्म 'दोनों' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म इस वजह से काफी सुर्खियों में थी क्योंकि सनी देओल के बेटे और पूनम ढिल्लन की बेटी अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla