Dominic and the Ladies Purse trailer: इस महीने कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. उनमें से एक अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स है तो दूसरी शादी कपूर की फिल्म देवा है. इन दोनों फिल्मों का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. लेकिन अक्षय कुमार और शाहिद कपूर की नींद उड़ाने के लिए साउथ का 74 साल का एक एक्टर आ गया है. जिसकी फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. इस एक्टर का नाम ममूटी है. ममूटी की फिल्म डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें उनका अलग अंदाज देखने को मिल रहा है.
डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स में ममूटी ने एक जासूस की भूमिका निभाई है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि उनका फिल्म के अंदर बेहद सिंपल लेकिन शातिर दिमाग देखने को मिलेगा. फिल्म में ममूटी जासूस डोमिनिक है, जो लोगों के केस सॉल्व करने में मदद करता है. डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स के ट्रेलर में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है.
ममूटी के फैंस ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स में ममूटी के साथ गोकुल सुरेश, लीना, सिद्दीकी, विजय बाबू और विजी वेंकटेश जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन गौतम वासुदेव मेनन ने किया है. यह मलयालम फिल्म है जिसका लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे थे.यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.