मालिक को देख कुत्ते ने चली ऐसी 'मतवाली' चाल कि देखने वालों की छूटी हंसी, बोले- ये तो मलाइका का कुत्ता है, Video वायरल

मालिक के घर आने पर कुत्ता खुश हो जता है और बड़े ही क्यूट तरीके से मटक-मटक कर चलना शुरू कर देता है. कुत्ते के वॉक को देखकर जहां लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे, वहीं कुछ लोगों ने तो उसे मलाइका का कुत्ता भी बताना शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कुत्ते के क्यूट वॉक का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा भले ही फिल्मों में एक्टिव न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. मलाइका आज भी उतनी ही फिट और ग्लैमरस नजर आती हैं. शायद यही वजह है कि उनकी हर एक पोस्ट वायरल हो जाती है. मलाइका के चाहने वाले करोड़ों में हैं और एक्ट्रेस आए दिन अपनी फिटनेस से सभी को इंस्पायर भी करती हैं. लेकिन मलाइका से भी ज्यादा एक चीज जो फेमस है, वो है उनकी चाल. जी हां, मलाइका अपनी खूबसूरती और फिटनेस के अलावा अक्सर अपने वॉक को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. कई वीडियोज अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसमें उनकी अजीबोगारीन चाल देखने को मिली है. हालांकि कई बार वे इसके लिए ट्रोल भी हुई हैं . 

हम मलाइका के वॉक की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि आज जो हम वीडियो लेकर आए हैं, उसमें एक कुत्ता बहुत ही क्यूट तरीके से वॉक करते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मालिक के घर आने पर कुत्ता खुश हो जता है और बड़े ही क्यूट तरीके से मटक-मटक कर चलना शुरू कर देता है. कुत्ते के वॉक को देखकर जहां लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे, वहीं कुछ लोगों ने तो उसे मलाइका का कुत्ता भी बताना शुरू कर दिया है. इस क्यूट वीडियो को देख यकीनन आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. 

गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर का जन्मदिन था, जिसे सेलिब्रेट करने कपल पेरिस पहुंचा था. यहां से दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. 

Featured Video Of The Day
DRDO Tests IADWS: क्या है IADWS, जो दुश्मन की मिसाइलों को मिट्टी में मिला देगा? | X Ray Report