दिलीप कुमार के साथ विकेटकीपिंग कर रहे इस कॉमेडियन को पहचाना क्या, इनकी मूंछें रही हैं अमिताभ बच्चन की फेवरेट, गारंटी है बता नहीं पाएंगे नाम

इस फोटो में दिलीप कुमार बैटिंग करते नजर आ रहे हैं और एक जाना-माना कॉमेडियन उनके पीछे विकेटकीपिंग करते दिख रहे हैं. गारंटी इस मशहूर कॉमेडियन का नाम बताने में आपके पसीने छूट जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिलीप कुमार की इस फोटो में पहचाना कौन है ये कॉमेडियन
नई दिल्ली:

प्यार, जंग और हुनर के लिए कहा जाता है कि ये किसी सरहद के गुलाम नहीं होते. इसमें हुनर की बात तो और भी अलग है. ये किसी की पर्सनालिटी का गुलाम भी नहीं होता. खूबसूरती कम हो या ज्यादा, कद छोटा हो या लंबा अगर हुनर है तो उसकी पहचान बनने से कोई नहीं रोक सकता. इस तस्वीर में दिलीप कुमार के पीछे नजर आ रहा शख्स भी ऐसे ही हुनर का मालिक है. यह वो सितारा है जो टैलेंट में बड़े बड़े सितारों को टक्कर देता रहा है. दिलीप कुमार के जिगरी दोस्त थे और अमिताभ बच्चन के फेवरेट आर्टिस्ट और कॉमिक टाइमिंग ऐसी कि अच्छे अच्छे कॉमेडियन मात खा जाएं.

सायरा बानो के इंस्टाग्राम हैंडल पर नजर आ रही इस तस्वीर में दिलीप कुमार क्रिकेट का बैट थामे नजर आ रहे हैं. इस फोटो में जो शख्स विकेटकीपिंग कर रहा है वो भी बॉलीवुड का नामचीन सितारा है. जो फिल्म इंडस्ट्री में तकरीबन 600 फिल्में कर चुका है. ये स्टार हैं मुकरी. जो गुजरे दौर के एक बेहतरीन कॉमेडी आर्टिस्ट थे. पांच फुट का कद और लाजवाब कॉमिक टाइमिंग के साथ मुकरी ने अपनी खास जगह बनाई थी. मुकरी दिलीप कुमार के साथ अंजुमन हाईस्कूल में पढ़ा करते थे. यहीं पर उन्हें एक नाटक में खान बहादुर का काम करने का मौका मिला. और, उन्होंने तय कर लिया कि वो फिल्मों में ही काम करेंगे.

Advertisement

अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी का एक बहुत ही फेमस डायलोग है मूंछे हो तो नत्थूलाल जैसी वरना न हों. इस डायलॉग में अमिताभ बच्चन जिस नत्थू लाल का जिक्र करते हैं बड़ी बड़ी मूछों वाला वो शख्स मुकरी ही हैं. जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 600 अलग अलग किरदार निभाए. मुकरी का पूरा नाम मोहम्मद उमर मुकरी था. साल 2000 में उनका इंतकाल हुआ. उस वक्त उनके बचपन के दोस्त दिलीप कुमार उनके पास मौजूद थे. मुकरी अपने दौर की अधिकतर फिल्मों में वह नजर आया करते थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Baba Siddiqui Murder Case: आकाशदीप ने खोले बड़े राज, खुद बताया कैसे करता था Anmol Bishnoi से बात
Topics mentioned in this article