Diwali 2021: 'दीप से दीप जले तो हो दीपावली, उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली...' भेजे ऐसे ही शानदार मैसेज

Happy Diwali 2021 Quotes: इस बार दिवाली 4 नवंबर यानी गुरुवार को है और ऐसे में पूरे देश में दिवाली की धूम है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Happy Diwali Wishes: दिवाली को यूं बनाएं खास
नई दिल्ली:

Diwali 2019: इस बार दिवाली 4 (Diwali 2021) नवंबर यानी गुरुवार को है और ऐसे में पूरे देश में दिवाली की धूम है. दिवाली (Diwali Shayari) पर लोग घर सजना के साथ-साथ मां लक्ष्मी का खास पूजन करते हैं. पूजा के बाद लोग खुशियों का इजहार करने के लिए बच्चों के साथ मिलकर पटाखे जलाते हैं. दिवाली पर लोग चुनिंदा शायरी के जरिए अपने दोस्तों और करीबियों को मुबारकवाद देते हैं. तो इस दिवाली (Happy Diwali 2021 Quotes) भी हम आपके लिए लेकर आए हैं एक से एक मैसेजस, जिसे भेज आप अपने दोस्तों और परिजनों की जिंदगी में खुशियां भर सकते हैं.

दिवाली पर भेजें अपने दोस्तों और परिजनों को शानदार मैसेजेस

इस दीवाली जलाना हज़ारों दीए
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए

दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले
दीवाली की मिठाइयों से ज्यादा रिश्तों में मिठास बने
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतनी खुश हो के
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

हर घर में दीवाली हो, हर घर में दीया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग-पग उजियालों में जीवन की ज्योति जले
दीवाली मुबारक हो दोस्तों

Advertisement

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर
शुभ दीवाली

Advertisement

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आए
हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
दीवाली की शुभकामनाएं

Advertisement

दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
शुभ दीवाली

दीपावली आए तो रंग-रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़ियां सबको भाए,
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं

Featured Video Of The Day
Pakistan Airstrike on Afghanistan: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में किए हवाई हमले, 15 लोगों की मौत