दिव्यांका त्रिपाठी ने पति विवेक दहिया से मांगा करवाचौथ का गिफ्ट, बोलीं- डायमंड नहीं चाहिए बस...

दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में दिव्यांका चलनी से अपने पति विवेक दहिया को निहारती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिव्यांका त्रिपाठी ने शेयर की फोटोज

टीवी और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने करवाचौथ के त्योहार को बेहद खूबसूरती से मनाया है, जिसकी झलक पूरे सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. इस फेहरिस्त में टीवी के सबसे खूबसूरत कपल में गिने जाने वाले दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया का नाम भी शामिल है, जिनकी करवाचौथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में दिव्यांका चलनी से अपने पति विवेक दहिया को निहारती हुई नजर आ रही हैं.

इस तस्वीर में दिव्यांका रेड कलर की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. हमेशा की तरह दिव्यांका इस साड़ी में बला की खूबसूरत दिख रही हैं तो वहीं विवेक दहिया क्रीम कलर के कुर्ते पजामे में देखे जा सकते हैं. करवाचौथ की बेहद खूबसूरत और प्यारी सी तस्वीर में दिव्यांका मुस्कुराते हुए अपने पति विवेक को चलनी से देख रही हैं. दिव्यांका के हाथ में पूजा की थाली है, जिसे विवेक ने भी पकड़ रखा है. दोनों की इस बेहद क्यूट तस्वीर में विवेक का चांद यानी दिव्यांका और दिव्यंका का चांद आसमान पर बिल्कुल साफ दिख रहा है. 

दिव्यांका त्रिपाठी ने फोटो शेयर करते हुए बेहद प्यारा सा कैप्शन लिखा है. वे लिखती हैं, 'मेरा करवा चौथ गिफ्ट? आप हैं विवेक दहिया. मुझे किसी डायमंड की जरूरत नहीं है. बस आप हमेशा मेरे साथ रहिए'. दिव्यांका के इस प्यारे से कैप्शन को पढ़कर दोनों के प्यार की गहराई को समझा जा सकता है. दिव्यांका के करवाचौथ पोस्ट को अब तक साढ़े 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैंस लगातार अपनी  फेवरेट 'Divek' जोड़ी को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं. 

ये भी देखें: Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की