दिव्या खोसला ने खोला अपनी खूबसूरती का राज, नो मेकअप लुक में पहुंची अवॉर्ड लेने तो फैंस बोले- ‘परी’

दिव्या खोसला कुमार ब्यूटी, फैशन और टैलेंट के लि जानी जाती हैं. वह एक्ट्रेस होने के साथ ही  निर्माता और निर्देशक भी हैं. हालही में दिव्या एक अवॉर्ड फंक्शन में बिना मेकअप के पहुंची, उनकी नैचुरल ब्यूटी देख कर लोगों ने उनके लुक की काफी तारीफ की. दिव्या इस अवार्ड फंक्शन में काले रंग की ड्रेस में नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नो मेकअप लुक में दिव्या खोसला
नई दिल्ली:

दिव्या खोसला कुमार ब्यूटी, फैशन और टैलेंट के लि जानी जाती हैं. वह एक्ट्रेस होने के साथ ही  निर्माता और निर्देशक भी हैं. हालही में दिव्या एक अवॉर्ड फंक्शन में बिना मेकअप के पहुंची, उनकी नैचुरल ब्यूटी देख कर लोगों ने उनके लुक की काफी तारीफ की. दिव्या इस अवार्ड फंक्शन में काले रंग की ड्रेस में नजर आईं. वह सिर्फ लीप बाम और मस्कारा लगाए हुए नज़र आईं, इसके बावूजूद वे बेहद ही आकर्षक लग रही थीं और वह काफी कॉन्फिडेंट दिखीं. 

दिव्या ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसपर उन्होंने ने लिखा था कि चूंकि मुझे ब्यूटी अवार्ड से नवाजा गया है, इसलिए मैं आप सभी से कुछ शेयर करना चाहती हूं. मैं तब तक मेक अप का इस्तेमाल नहीं करती, जब तक मेरे प्रोफेशन में इसकी जरूरत ना हो. मैं ब्लेस्ड हूं कि मेरी स्किन बहुत अच्छी है और मैं इसकी अच्छी तरह से देखभाल करती हूं. मैं किसी भी तरह के केमिकल ट्रीटमेंट जैसे ब्लीचिंग या पीलिंग में विश्वास नहीं करती. 

मैंने पहली बार यह फैसला किया कि मैं प्रतिष्ठित अवार्ड फंक्शन के red कार्पेट पर बिना मेक अप के वॉक करूंगी. कोई बेस नहीं, कोई आईशैडो नहीं, कोई आईलाइनर नहीं, कोई ब्लश नहीं…. बस थोड़ा सा मस्कारा और लिप बाम… और मुझे रूल्स को तोड़ते हुए बेहद खुशी हो रही है.

 ये भी देखें : दीपिका पादुकोण व्‍हाइट आउटफिट में आईं नजर, खुशी-खुशी पैपराजी को दिया पोज 

Featured Video Of The Day
Bengal Election से पहले Babri Masjid पर घमासान, TMC MLA ने किया बड़ा ऐलान | UP News | Ayodhya