अभिनेत्री दिव्या दत्ता (Divya Dutta) हमेशा ही चर्चाओं में बनी रहती हैं. आए दिन वह किसी न किसी गंभीर मुद्दों पर बात करती नजर आती हैं. अपने पोस्ट द्वारा वह हमेशा ही एक सोशल मेसेज देने की कोशिश करती दिखती हैं. उन्होंने हाल ही में अपने ऑफिशयल ट्विटर अकाउंट पर ऐसा ही एक गंभीर फोटो शेयर किया है, जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना से लड़ने के लिए रोज जद्दोजहद कर रहा है. वही कई लोग इसे लेकर लापरवाही बरत रहें हैं. दिव्या दत्ता (Divya Dutta) ने इसी को लेकर एक फोटो शेयर किया है.
अभिनेत्री दिव्या दत्ता (Divya Dutta) ने ट्विटर पर जो फोटो पोस्ट की है, उसमे एक महिला ने इतनी लापरवाही दिखाई है, जिसे देख किसी को भी हैरानी होगी. इस तस्वीर में महिला ने मास्क को अपने चेहरे पर लगाने की बजाए उसे अपने जूड़े में लगाया हुआ है. फोटो पर लिखा हुआ है, "भगवान जाने और क्या क्या देखना है". जिस पर एक यूजर ने रीट्वीट करते हुए लिखा है, "मास्क का सही उपयोग करती हुई, हमारे देश की महान महिला.. यहीं तो खूबसूरती है हमारे भारत देश की, हमारे देश में कदम कदम पर विविधता पाई जाती है..". अब इस तस्वीर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, हमारे देश में किस-किस तरह के लोग रहते हैं. यह देखने में तो काफी फनी लग रहा है, लेकिन अगर इसे ध्यान से देखा जाए तो समझ आएगा कि वाकई में लोग कितने लापरवाह हैं.
बता दें, दिव्या दत्ता (Divya Dutta) इससे पहले भी "तनिष्क" के विज्ञापन के लिए इस तरह का पोस्ट कर चुकीं हैं, जब "तनिष्क" ने एक विज्ञापन हटा दिया था. उस समय उन्होंने कहा था कि, "यह निराशाजनक है. ज्वैलरी ब्रांड ने आलोचना होने के बाद अपना विज्ञापन हटा दिया है". दरअसल, उस समय कुछ लोगों ने "तनिष्क" (Tanishq) पर "लव जिहाद" को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद ट्विटर पर विज्ञापन और ब्रांड पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी. उस वक्त दिव्या ने कहा था कि उन्हें यह वीडियो पसंद था और वह उसे हटाने के खिलाफ थीं.