लीड एक्ट्रेस की मौत के बाद ममता कुलकर्णी को मिली थी गोविंदा की ये फिल्म, 3 करोड़ के बजट में कमाए 10 करोड़

ममता कुलकर्णी को भले ही आनन फानन में बॉलीवुड छोड़ कर जाना पड़ा. लेकिन वो जितने भी समय हिंदी फिल्म इंड्स्ट्री में रहीं कुछ अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लीड एक्ट्रेस की मौत के बाद ममता कुलकर्णी को मिली थी गोविंदा की ये फिल्म
नई दिल्ली:

ममता कुलकर्णी इन दिनों भारत वापसी की वजह से काफी सुर्खियों में हैं. जो आज की जनरेशन है वो जरूर ये जानना चाहेगी कि ममता कुलकर्णी का फिल्मी करियर कैसा रहा. आपको बता दें कि ममता कुलकर्णी को भले ही आनन फानन में बॉलीवुड छोड़ कर जाना पड़ा. लेकिन वो जितने भी समय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रहीं कुछ अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनीं. उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार जैसे सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया कुछ फिल्में तो ऐसी भी थीं जो बजट से कहीं ज्यादा पैसे कमाने में भी कामयाब रहीं. जिसमें एक फिल्म उन्होंने गोविंदा के साथ भी की थी. हालांकि इस फिल्म के लिए वो पहली पसंद नहीं थीं.

कौन सी थी ये फिल्म?

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं. उस फिल्म का नाम है आंदोलन. इस फिल्म में ममता कुलकर्णी और गोविंदा लीड पेयर थे. साल 1995 में रिलीज हुई ये फिल्म साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक फिल्म थी. इस फिल्म में गोविंदा और ममता कुलकर्णी के अलावा संजय दत्त और सोमी अली भी लीड रोल में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. जिस वजह से सिर्फ 3.7 करोड़ रु में बनी फिल्म ने 10.24 करोड़ रु. की कमाई की थी.

ममता कुलकर्णी नहीं थी पहली पसंद

फिल्म में ममता कुलकर्णी थीं जरूर लेकिन वो मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. उनसे पहले फिल्म की लीड कास्ट में गोविंदा के अपोजिट दिव्या भारती को ही लिया गया था. जिनके साथ फिल्म की शूटिंग शुरू भी हो चुकी थी. फिल्म के मेकर्स में दिव्या भारती के पति साजिद नाडियाडवाला भी शामिल थे. दिव्या भारती के आखिरी सीन को उन्होंने अपने विदाई संदेश में भी शामिल किया. इसके बाद फिल्म की शूटिंग ममता कुलकर्णी को लेकर आगे जारी रही.

Advertisement
Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में